Anupamaa: बुढ़ापे में नौकरी की तलाश में निकले बापूजी, देखकर फैंस हुए इमोशनल

दर्शकों के चहेते शो अनुपमां में दिखाया जाएगा कि कैसे बा द्वारा बेेइज्जती होने पर बापूजी का दिल टूट जाने से वह नौकरी की तलाश में निकल जाते हैं. अनुपमा शो के फैंस भी बापूजी को टूटता देख बहुत दुखी हैं.

Advertisement
अनुपमा शो में टूटने वाला है बापूजी का दिल, नौकरी की तलाश में निकले बापूजी अनुपमा शो में टूटने वाला है बापूजी का दिल, नौकरी की तलाश में निकले बापूजी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST
  • बा ने किया बापूजी का अपमान
  • फैंस ने किया बापूजी का सपोर्ट
  • नौकरी की तलाश में हैं बापूजी

अनुपमां के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बापूजी अपनी पत्नी उनका अपमान करती हैं. बा, बापूजी से कहती हैं क‍ि उन्होंने कभी भी बा के लिए और बच्चों के लिए कुछ नहीं किया है. आगे दिखाया जाएगा कि वनराज की वापसी को लेकर बा और काव्या बापूजी को लेने अनुपमा के घर पहुंचते हैं, लेकिन बापूजी वापस जाने से साफ इनकार कर देते हैं. बापूजी गुस्से में यह भी कह पड़ते हैं कि अगर वनराज पूछे तो बा वनराज से कह दें वह उनके लिए मर चुके हैं.

Advertisement

इस सीन के बाद बापूजी टूटते बिखरते जरूर हैं, लेकिन यह बात बापूजी को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मजबूर कर देती है. वे इस उम्र की नौकरी की तलाश में जुट जाते हैं. हालांकि अनुपमा बापूजी को इस दर्द से निकालने की पूरी कोशिश करेंगी.

पूल पार्टी के लिए बेस्ट है Anushka Sharma की निओन ग्रीन मोनोकनी, इतनी है कीमत 

बा की लाख कोशिशों के बाद भी बापूजी घर नहीं आए. अब काव्या बा दोनों ही चिंता में हैं कि वनराज को वह क्या जवाब देंगी. आगे दिखाया जाएगा की वनराज घर वापसी के बाद बा से गुस्से में पूछते हैं कि मेरे पीछे घर में क्या हुआ है.

इस बीच, अनुपमा शो के प्रशंसक बापूजी को पूरा- पूरा इमोशनल सपोर्ट देते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर बापूजी का साथ देते हुए कई ट्वीट किए जा रहे हैं. साथ ही उनकी एक्टिंग के लिए भी उनकी काफी तारीफ की जा रही हैं. बता दें कि अनुपमा शो की टीआरपी फिलहाल टॉप पर है.

Advertisement
ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement