Lock Upp: Kangana Ranaut के लॉक अप में दंगल करती दिखेंगी बबीता फोगाट, सारा की एंट्री पर सस्पेंस

टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के सारे कंट्रोवर्शियल सितारों को एक साथ देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. बबीता फोगाट का नाम सामने आने के बाद शो को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. देखते हैं कि दंगल गर्ल इतने सारे सेलेब्स के बीच खुद को कैसे साबित करती हैं.

Advertisement
बबीता फोगाट, सारा खान बबीता फोगाट, सारा खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • कंगना के शो में होगा दंगल!
  • लॉक अप का हिस्सा बनीं बबीता फोगाट

कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत जल्द लॉक अप से टेलीविजन रियलिटी शो में एंट्री लेने जा रही हैं. कंगना के अपकमिंग शो के लिये कई सारे कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा हो चुका है. वहीं अब इस शो के लिय दो और कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है. पहली बबीता फोगाट और दूसरी बिदाई फेम सारा खान. चलिये इस बारे में थोड़ा डिटेल में बात हो जाये.

Advertisement

कंगना के शो में बबीता फोगाट की एंट्री
फोगाट सिस्टर्स की जिंदगी पर बनी फिल्म दंगल हम सब देख ही चुके हैं. पर अब बबीता फोगाट कंगना के लॉक अप में रियल लाइफ दंगल खेलती दिखेंगी. लॉक अप का नया प्रोमो रिलीज किया जा चुका है, जिसमें बबीगा फोगाट लॉक अप के अंदर दंगल करने के लिये तैयार दिख रही हैं. प्रोमो में बबीता पूरी तरह से एक्शन में दिख रही हैं. देखना होगा कि शो में वो क्या कमाल करती हैं. 

अब बात आती है बिदाई सीरियल से घर-घर मशहूर होने वाली सारा खान की. कहा जा रहा है कि सारा खान भी कंगना के नये शो का हिस्सा हो सकती हैं. इससे पहले सारा बिग बॉस और नच बलिये जैसे रियलिटी शो में भाग ले चुकी हैं. सारा खान को टेलीविजन शो से पॉपुलैरिटी तो मिली, लेकिन अब तक वो किसी भी शो की विनर नहीं बन पाईं. देखते हैं कि लॉक अप में उनका गेम कैसा रहता है. 

Advertisement

न्यूलीवेड फरहान-शिबानी का वैडिंग बैश, बॉलीवुड सेलेब्स का लगा जमावड़ा, गर्ल गैंग संग दिखीं करीना

पूनम पांडे भी हैं शो का हिस्सा
कंगना रनौत के शो के लिये एक से बढ़ एक कंटेस्टेंट्स को चुना गया है. जिनमें से एक पूनम पांडे भी हैं. अपनी हॉटनेस से पूनम पांडे शो में ग्लैमर का तड़का लगाती दिखेंगी. पूनम पांडे के अलावा स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और निशा रावल भी लॉक अप में बंद होने के लिये राजी हैं. टेलीविजन के इतने सारे कंट्रोवर्शियल सेलेब्स को एक साथ देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement