अवाम की चहेती अर्शी खान को नई दोस्त मिल गई है. जिसका नाम सुनकर एकबार को आप भी हैरान हो जाएंगे. इन दिनों अर्शी खान राखी सावंत के साथ समय बिता रही हैं. दोनों साथ में ठुमके लगा रहे हैं और तस्वीरें खिंचवा रहे हैं.
राखी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अर्शी खान के साथ फिल्म बादशाहो के सुपरहिट सॉन्ग 'मेरे रश्के कमर' पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. साथ ही पाउट बनाते हुए एक तस्वीर भी साझा की है. दोनों की बॉन्डिंग देखते हुए लग रहा है कि उनकी आपस में खूब जम रही है.
अर्शी ने नहीं लौटाए 40 हजार, मंदिर के पुजारी ने पुलिस में की शिकायत
राखी और अर्शी की बॉन्डिंग देखते ही बनती हैं. अर्शी खान के साथ फोटो शेयर करते हुए राखी ने लिखा, Arshi khan my sweetheart friend she's is the best baddy. लेकिन राखी अपने इस कैप्शन पर ट्रोल होने लगीं. दरअसल, कैप्शन में राखी ने buddy की स्पेलिंग baddy लिखी, जिसके बाद से वे ट्रोल होने लग गईं.
लोगों ने राखी सावंत की इंग्लिश को आड़े हाथ लिया. एक यूजर ने तो राखी को इंग्लिश सीखने की सलाह दे डाली. वहीं दूसरे यूजर्स ने baddy लिखने पर चुटकी ली.
नेशनल टीवी पर हितेन तेजवानी ने दी गालियां, बोले- अर्शी BAD LUCK
बता दें, ये दोनों की बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. साथ ही दोनों की जर्नी काफी विवादों में रही. राखी सावंत तो विवादों का दूसरा नाम हैं, वहीं अर्शी खान भी इस मामले में उनसे पीछे नहीं हैं. आए दिन वे किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में लगता है कि इनकी यारियां खूब रंग लाएगी.
हंसा कोरंगा