एक्स‍िडेंट के बाद बेहोशी की हालत में पहुंचीं अस्पताल, Arshi Khan ने बताया अब कैसी है तबीयत

एक्ट्रेस को हालांकि ज्यादा चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गईं. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी इसलिए एक दिन के लिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट भी होना पड़ा था. अब एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है और भगवान का शुक्रिया भी अदा किया है.

Advertisement
अर्शी खान अर्शी खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • अर्शी खान ने बताया कैसे हुआ एक्सिडेंट
  • 2-3 दिन लगेगा अर्शी खान को रिकवर करने में

इंसान के साथ कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. कुछ लोगों को ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है तो कुछ एक बड़े खतरे से बच जाते हैं. ऐसा ही हुआ जब हाल ही में दिल्ली के मालवीय नगर में बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान का एक्सिडेंट हो गया. एक्ट्रेस को हालांकि ज्यादा चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गईं. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी इसलिए एक दिन के लिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट भी होना पड़ा था. अब एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है और भगवान का शुक्रिया भी अदा किया है.

Advertisement

फैंस से मिलने की वजह से हुई दुर्घटना

ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान अर्शी खान ने पूरे इंसिडेंट की डिटेल्स शेयर करते हुए कहा कि वे गाड़ी से कहीं जा रही थीं और उसी समय उन्होंने देखा कि कुछ फैंस उनसे मिलना चाहते हैं. ऐसे में अर्शी ने ड्राइवर से गाड़ी स्लो करने को कहा. बस इतनी ही देर में एक गाड़ी ने मेरी कार पर ठोकर मार दी. कार का सामने वाला ग्लास पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. मेरे सिर पर चोट आई. मुझे याद है कि मैं कार से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी और मुझे याद है कि कुछ लोग मेरा हाल पूछने कार की ओर आ रहे थे. उसी दौरान मैं बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में मुझे हॉस्पिटल लाया गया. 

 

अपनी हेल्थ के बारे में बात करते हुए अर्शी खान ने कहा कि- मैं भगवान का लाख-लाख शुक्र करती हूं कि किसी को भी इस एक्सिडेंट में ज्यादा चोट नहीं आई. कार को काफी नुकसान हुआ और मुझे थोड़ी बहुत चोट लगी. मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मुझे ज्यादा चोट नहीं आई. डॉक्टर्स ने ठीक तरह से मेरा इलाज किया और मेरे सारे टेस्ट नॉर्मल आए. 

Advertisement

Big Boss फेम Arshi Khan का दिल्ली में हुआ एक्सिडेंट, अस्पताल में एडमिट

जल्द काम पर वापस लौटेंगी अर्शी

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं 2-3 दिन में बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी. मैं एक दिन और दिल्ली में रहूंगी फिर मैं मुंबई के लिए रवाना हो जाऊंगी. डॉक्टर्स द्वारा मुझे कुछ दवाइयां लेने को कहा गया है. मैं डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयां लूंगी और फुल रेस्ट करूंगी. मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं जल्द ही रिकवर हो जाऊंगी और फिर से शूटिंग सेट पर वापस लौटूंगी. अर्शी खान दिल्ली में शूटिंग के सिलसिले से आई हुई थीं. सोमवार को जब उनका एक्सिडेंट हुआ उस समय वे अपनी मर्सेडीज कार में थीं और उनके साथ उनकी असिस्टेंट रेखा भी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement