हाल ही में नागिन फेम एक्टर अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी. पत्नी के बाद अब अर्जुन के पांच साल के बेटे अयान बिजलानी का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है. बेटे के कोरोना रिपोर्ट पर अर्जुन ने चिंता जताते हुए एक पोस्ट लिखा है.
अर्जुन ने बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जिस वक्त का मुझे सबसे ज्यादा डर था बदकिस्मती से वो समय आखिर आ ही गया. मेरा बेटा अयान, भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि रैपिड टेस्ट निगेटिव था पर डिटेल्ड PCR पॉजिटिव आया है. वो मेरी पत्नी नेहा के साथ क्वारनटीन में है, जो खुद भी वायरस से लड़ रही है. मेरे दोनों टेस्ट निगेटिव आए हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि ये ऐसा ही रहे ताकि दूर से ही सही मैं मेरे परिवार की देखभाल कर सकूं'.
आगे उन्होंने लिखा- 'इस वक्त मैं बस यही कह सकता हूं कि प्लीज सुरक्षित रहें. आपको पता नहीं चलेगा कि कब आप इस वायरस के संपर्क में आ गए हैं. बाहर की दुनिया इस वक्त बहुत अच्छी लग रही है, पर अत्यंत सावधान रहना सबसे बेस्ट है. यह वायरस हर किसी पर अलग-अलग लक्षण दिखाता है, इसलिए प्लीज इसे हल्के में ना लें. प्लीज हमें अपनी दुआओं में और यादों में रखें. सुरक्षित रहें और उम्मीद करता हूं कि यह वायरस आपके घर तक ना पहुंचे'.
पिछले दिनों उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अर्जुन ने चिंता जाहिर की थी. उन्होंने ट्वीट किया था- मेरी पत्नी कोविड 19 पॉजिटिव निकली हैं. मैं और मेरा परिवार 14 दिन के लिए सेल्फ क्वारनटीन हो रहे हैं. मैं हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि अपना टेस्ट करवा लें.
aajtak.in