'सास' के साथ रुपाली की मस्ती, 'दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी' गाने पर किया डांस

रुपाली और अल्पना ने शूट‍िंग से समय निकालकर एक मजेदार वीड‍ियो बनाया है. इस वीड‍ियो में दोनों कभी खुशी कभी गम में काजोल और फरीदा जलाल के पॉपुलर सीन को इनैक्ट करती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
रुपाली गांगुली-अल्पना बुच रुपाली गांगुली-अल्पना बुच

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • ऑन-स्क्रीन सास-बहू की मस्ती
  • रुपाली ने अल्पना को बताया फेवरेट डांस पार्टनर
  • लोगों की चहेती है सास-बहू की ये जोड़ी

अनुपमां सीर‍ियल की सास-बहू यानी रुपाली गांगुली और अल्पना बुच शो में अपनी एक्ट‍िंग से सभी की चहेती बन गई हैं. अनुपमा के किरदार में रुपाली और लीला शाह (बा) के रोल में इस सास-बहू की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. पर्दे पर इस ऑन-स्क्रीन सास-बहू की जोड़ी ने जबरदस्त ड्रामा किया है, अब ऑफ-स्क्रीन भी दोनों की केमिस्ट्री लोगों का मनोरंजन कर रही है. 

Advertisement

दरअसल, रुपाली और अल्पना ने शूट‍िंग से समय निकालकर एक मजेदार वीड‍ियो बनाया है. इस वीड‍ियो में दोनों कभी खुशी कभी गम में काजोल और फरीदा जलाल के पॉपुलर सीन को इनैक्ट करती दिखाई दे रही हैं. 'ओ हलो मिस्टर स्प्राइटली, ओ हलो शुगर...सम कुकीज प्लीज...लवली...' वाले फनी कन्वर्सेशन को रुपाली और अल्पना ने अपने अंदाज में पेश किया है. 

मुंबई बारिश: आधी रात मीका सिंह की गाड़ी हुई खराब, मदद को पहुंचे करीब 200 लोग

अल्पना हैं रुपाली की फेवरेट डांस पार्टनर 

इससे पहले दोनों ने एक डांस वीड‍ियो भी शेयर किया था. ' दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी' गाने के एड‍िटेड वर्जन में रुपाली और अल्पना बुच ठुमके लगाती नजर आईं थी. इस वीड‍ियो को शेयर कर रुपाली ने अल्पना को अपनी फेवरेट को-स्टार कहा था. 

उन्होंने लिखा था 'जब पुराने क्लास‍िक गाने दोबारा आते हैं, तो मेरे साथ मेरी एक फेवरेट कोस्टार हैं जो इसमें मेरा साथ देती हैं. उनके चेहरे का नूर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. बा और अनुपमा स्टाइल.'

Advertisement

पंड्या स्टोर फेम अक्षय खरोडिया की शादी में सबकुछ ठीक नहीं? एक महीने पहले हुई थी वेडिंग

बा को पसंद नहीं थी अनुपमा 

मालूम हो अनुपमां में अनुपमा और बा में पहले तकरार दिखाई गई थी. बा, अनुपमा से सीधे मुंह बात नहीं करती थी, पर जब वनराज (सुधांशू पांडे) के अफेयर का पता चला, तब से बा अनुपमा को सपोर्ट करती दिखाई दे रही हैं. शो में वनराज और अनुपमा का तलाक हो चुका है और वनराज ने काव्या (मदालसा शर्मा) से शादी कर ली है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement