Anupamaa फेम अनेरी वजानी ने अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हां, मैं प्यार में हूं...'

खतरों के खिलाड़ी की कंटेस्टेंट अनेरी वजानी सीरियल अनुपमा से लोगों के दिलों पर छाई हुई हैं. हाल ही में शो पर खतरनाक स्टंट करने वाली अनेरी ने अपनी लव लाइफ पर खुलकर बात की और मिशकत संग अफेयर पर भी चुप्पी तोड़ी.

Advertisement
Aneri Vajani Aneri Vajani

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में मालविका के कैरेक्टर से अनेरी वजानी एक हाउसहोल्ड नेम बन चुकी हैं. एक्ट्रेस आजकल खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में कई खतरनाक स्टंट्स करती नजर आ रही हैं. अनेरी अपने स्टंट्स के अलावा अपने लिंक-अप्स को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस का नाम अकसर ही उनके को-स्टार मिशकत वर्मा के साथ जोड़ा जाता रहा है. 

Advertisement

मिशकत और अनेरी ने स्टार प्लस पर आए टीवी शो 'निशा और उसके कजिन्स' में साथ काम किया था. तभी से दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में आती रहती हैं. हाल ही में अनेरी ने एक पोर्टल से बातचीत में खुलासा किया कि वो प्यार में हैं, लेकिन किसके साथ? 

मिशकत नहीं, अनेरी की लाइफ में कोई और...
अनेरी ने अपने और मिशकत की अफेयर की खबरों पर से पर्दा हटाते हुए कहा कि, 'हां मुझे प्यार है, लेकिन मिशकत से नहीं किसी और से. और मैं इसे दुनिया को बताना भी चाहती हूं, क्योंकि मैं बहुत एक्साइटेड हूं इस खबर को दुनिया के सामने लाने के लिए. लेकिन अभी सही समय नहीं है. अभी मैं इस फीलिंग को एंजॉय करना चाहती हूं. अभी के लिए, प्यार में होना ही... दुनिया की सबसे बेस्ट फीलिंग है.'

Advertisement

अपने और मिशकत के लिंकअप के बारे में बात करते हुए अनेरी ने बहुत ही कैंडिडली कहा कि, 'हम भाई जैसे हैं. आपको देखना चाहिए कि हम एक दूसरे को कैसे ट्रीट करते हैं. हमारा एक ब्रो कोड है. मेरे और मिशकत के बीच वैसा कुछ भी नही है. हम एक कपल से बढ़कर हैं. हमारा नहीं हो सकता लाइफ में कुछ. हम दो अलग लोग हैं. हम एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं, लेकिन हमारे बीच एक दूसरे को लेकर रिस्पेक्ट है. हम दोनों बहुत हंसते हैं, इसलिए हमें साथ काम करना बहुत अच्छा लगता है.'

अनेरी को हाल ही में उनके पतले फिगर के लिए ट्रोल किया गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था. अनेरी ने कहा- अंगूर खट्टे हैं. जिनके पास है वो फ्लॉन्ट करते हैं, जिनके पास नहीं है वो ट्रोल करते हैं. अनेरी वजानी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 12 में धमाल मचा रही हैं. अनुपमा के अलावा अनेरी को सिलसिला बदलते रिश्तों का सीजन 2 और पवित्र भाग्य के लिए भी जाना जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement