महानायक अमिताभ बच्चन के पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन शुरू होने जा रहा है. शो भले ही कोरोना काल में शुरू किया जा रहा है मगर इसके बाद भी शो को लेकर फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है. हर सीजन फैंस शो के आने का इंतजार करते हैं. इस बार ऑडिएंस के लिए भी कौन बनेगा करोड़पति स्पेशल सप्राइज लेकर आ रहा है. शो के जरिए हर एपिसोड में ऑडिएंस भी लखपति बन सककी है. गेम के दौरान हर एपिसोड में 10 लोगों के पास 1 लाख रुपए की धनराशी जीतने का सुनहरा मौका होगा. आइए जानते हैं कि कैसे ऑडिएंस इस बार शो के जरिए लखपति बन सकती है.
केबीसी प्ले एलॉन्ग सेग्मेंट हर दिन 10 लखपति के तहत कौन बनेगा करोड़पति 12 में ऑडिएंस खेल का हिस्सा बन सकती है और खेल के दौरान 1 लाख रुपए भी जीत सकती है. इसमें अकेले भी हिस्सा लिया जा सकता है या फिर अपने परिवार और दोस्तों को भी इस गेम में शामिल किया जा सकता है. जो टीम टॉप स्कोर करेगी उसे 1 लाख रुपए की इनामी राशी दी जाएगी. हर दिन 10 लोग ये इनामी राशी जीत सकते हैं. यही नहीं इसी में प्लेयर्स रेफ्रेंस का इस्तेमाल कर अपने करीबियों और दोस्तों को भी ये गेम खेलने के लिए रेकेमंड कर सकते हैं. ऐसा करने पर प्लेयर को एडिशनल प्वाइंट्स मिलेंगे और वो सोनी लिव का फ्री सब्सक्रिप्शन भी पा सकता है.
ऑडिएंस के लिए केबीसी 12 में बंपर सरप्राइज
इसके अलावा इस बार केबीसी 12 में ऑडिएंस के पास इस जीतने के लिए और भी सरप्राइज गिफ्ट्स हैं. विनर को गिफ्ट में कार, टेलिविजन, मोबाइल फोन, ब्ल्यूटूथ स्पीकर्स समेत और भी एलेक्ट्रॉनिक आइटम्स गिफ्ट में मिल सकते हैं. कोरोना काल में आयोजकों ने ना सिर्फ गेम के रूल्स में बदलाव किए हैं बल्कि घर बैठे-बैठे गेम का लुत्फ उठाने के साथ ही ऑडिएंस को भी ढेर सारे सरप्राइज जीतने का मौका दिया है. शो की बात करें तो 28 सितंबर सोमवार के दिन रात 9 बजे से केबीसी का प्रसारण शुरू होगा. इसी के साथ ऑडिएंस केबीसी प्ले एलॉन्ग में भी हिस्सा ले सकती है.
aajtak.in