क्या कोई ऐसी चीज है जो अमिताभ बच्चन न कर सकते हों? बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन 10 अक्टूबर को 79 साल के पूरे हुए हैं. इनकी उम्र के एक्टर्स इस समय इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन बिग बी के पास काफी काम है और वह मुश्किल से फ्री नजर आते हैं. आजकल अमिताभ बच्चन टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' होस्ट कर रहे हैं. शुरू से ही अमिताभ बच्चन इस शो से जुड़े हुए हैं. इस क्विज शो को वह ग्रेस और एनर्जी के साथ शोकेस करते नजर आते हैं. इसके अलावा वह कई फिल्में भी कर रहे हैं, जिनकी शूटिंग वह शो के साथ करते रहते हैं.
शो के बारे में बात करें तो यह टीवी की दुनिया में काफी अच्छा कर रहा है. स्क्रीन पर लोग इस शो को देखना पसंद कर रहे हैं. हर शुक्रवार इस शो में बॉलीवुड जगत की पर्सनैलिटीज आती हैं. इस बार शो के 'शानदार शुक्रवार' पर कृति सेनन और राजकुमार राव आने वाले हैं. अमिताभ बच्चन ने शो के सेट से कृति सेनन संग बॉल डांस करते हुए एक फोटो कोलाज शेयर किया है, जिसमें कृति सेनन लाल रंग का आउटफिट पहने नजर आ रही हैं. वहीं अमिताभ बच्चन सूट-बूट में दिखा ई दे रहे हैं. कृति और अमिताभ दोनों ही बॉल डांस करते नजर आ रहे हैं.
अमिताभ ने शेयर की फोटो
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, "बॉलरूम डांसिंग वह भी लाल आउटफिट पहने इस खूबसूरत महिला के साथ, कृति सेनन. वाह. कॉलेज और कोलकाता के दिनों की याद आ गई." बता दें कि कृति सेनन इस क्विज शो का हिस्सा बन काफी खुश हैं.
दर्द के बावजूद KBC का शूट कर रहे अमिताभ बच्चन, ऐसे छिपाते हैं फ्रैक्चर
कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही राजकुमार राव संग फिल्म 'हम दो हमारे दो' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को काफी पसंद आया है. बता दें कि यह फिल्म 29 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. इसे लेकर कृति काफी एक्साइटेड हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस, वरुण धवन संग फिल्म 'भेड़िया' में भी नजर आएंगी.
aajtak.in