Diwali Party में ट्रेडिशनल लुक में नजर आए Aly Goni-Jasmin Bhasin, फैंस बोले- मैरिड कपल वाइब्स

अली ने दिवाली पार्टी से स्पेशल फोटो शेयर की है. फोटो में अली के साथ जैस्मिन भसीन और उनके दूसरे दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपने दोस्तों के साथ अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपने दोस्तों के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • अली ने जैस्मिन संग मनाया जश्न
  • ट्रेडिशनल लुक में दिखे अली-जैस्मिन

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक, हर कोई दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है. टीवी एक्टर अली गोनी ने अपनी लेडी लव  जैस्मिन भसीन के साथ दिवाली का जश्न मनाया. अली ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं, फोटो में अली और जैस्मिन का एथनिक लुक देखते ही बनता है. 

लेडी लव जैस्मिन के साथ अली की दिवाली पार्टी
अली ने दिवाली पार्टी से स्पेशल फोटो शेयर की है. फोटो में अली के साथ जैस्मिन भसीन और उनके दूसरे दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए अली ने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी हैं. अली ने कैप्शन में लिखा- आपको और आपकी फैमिली को हैप्पी दिवाली, सेफ रहें. इसके साथ अली ने हार्ट इमोजी भी लगाई है. 

Advertisement

Celebs Diwali Party: एकता कपूर की दिवाली पार्टी में सेलेब्स ने जमाया रंग, गॉर्जियस लुक में नजर आईं Karishma Tanna-Mouni Roy 


फ्लोरल लहंगा-मिरर वर्क चोली...दिवाली पर Priyanka Chopra का देसी लुक, PHOTOS

दिवाली पार्टी में छाया अली-जैस्मिन का ट्रेडिशनल लुक
दिवाली पार्टी में जैस्मिन भसीन रेड कलर के सूट में नजर आ रही हैं. जैस्मिन के सूट पर गोटा वर्क हुआ है. जैस्मिन ने अपने लुक को गोल्डन हील्स और पर्स के साथ कंप्लीट किया है. खुले बाल और लाइट मेकअप में जैस्मिन काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, अली की बात करें तो वो ब्राउन कुर्ते में नजर आ रहे हैं. अली ने अपने एथनिक लुक को स्नीकर्स के साथ टीमअप किया है. 

अली गोनी इंस्टाग्राम स्टोरी

फैन ने अली-जैस्मिन को बताया मैरिड कपल्स
अली और जैस्मिन की फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में दोनों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. कुछ यूजर्स को जैस्मिन और अली हसबैंड-वाइफ वाली वाइब्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैरिड कपल्स वाइब्स. 
एक दूसरे यूजर ने लिखा- मोस्ट गुड लुकिंग कपल. 

Advertisement
अली गोनी इंस्टाग्राम पोस्ट कमेंट्स

बिग बॉस 14  में अली-जैस्मिन ने किया था प्यार का इजहार
अली और जैस्मिन ने बिग बॉस 14 में एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. पहले दोनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन शो में आने के बाद दोनों को एहसास हुआ कि वो एक दूसरे से प्यार करते हैं. फैंस को भी अली और जैस्मिन की क्यूट-लविंग केमिस्ट्री काफी पसंद आती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement