टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में एक्टर नील भट्ट हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. नील के बाद अब उनकी मंगेतर ऐश्वर्या शर्मा भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. ऐश्वर्या के साथ कुछ क्रू मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नील और ऐश्वर्या दोनों ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है. नील के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शो की शूटिंग को रोक दिया गया था, जो कि अब एक बार फिर आज से शूटिंग शुरू होने जा रही है.
आज से शुरू होने जा रही है सीरियल की शूटिंग
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सेट पर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है. नील भट्ट के कोविड पॉजिटिव आने के बाद कुछ दिनों के लिए शूटिंग रोक दी गई थी. अब सेट्स को सैनीटाइज कर दिया गया है और आज से दोबारा सेट पर काम शुरू होने वाला है.
असल जिंदगी में साथ हैं विराट और पत्रलेखा
बता दें कि नील भट्ट सीरियल गुम है किसी के प्यार में एसीपी विराट चव्हाण की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं ऐश्वर्या शर्मा पत्रलेखा का किरदार निभा रही हैं. कुछ समय पहले अपनी निजी जिंदगी को लेकर नील काफी सुर्खियों में थे. भले ही इस शो में लोग विराट और सई की जोड़ी को पसंद करते हो, लेकिन असल जिंदगी में विराट और पत्रलेखा के दिल मिल गए हैं. दोनों ने हाल ही में सगाई कर ली थी और इस साल जनवरी में महिदपुर में नील और ऐश्वर्या का रोका भी हुआ था.
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के अफेयर के बारे में किसी को खबर नहीं थी. दोनों ने रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज दिया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘साथ में किए पागलपन से लेकर मस्ती और फिर हमारे बीच प्यार हो गया. अब हम जिंदगीभर के लिए एक हो गए.’ नील और ऐश्वर्या की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं.
aajtak.in