एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत ने जबसे बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग अपनी शादी की बात मीडिया में कही, बवाल मचा हुआ है. हालांकि, आदिल ने पहले तो निकाह की बात से इनकार कर दिया था, लेकिन अब एक इंटरव्यू में कबूल कर लिया है कि उनकी शादी राखी सावंत से हो चुकी है. वह अभी परिवार को राखी के लिए मनाने की कोशिश में जुटे हैं. यानी की आदिल की बात से साफ जाहिर हो रहा है कि उनके परिवार ने राखी को अपनाया नहीं है.
आदिल ने निकाह की बात को किया कन्फर्म
राखी सावंत और आदिल के निकाह पर जितनी भी अबतक बातें चल रही थीं या फिर कॉन्ट्रोवर्सी हो रही थी, उसपर अब विराम लग चुका है. आदिल ने ई-टाइम्स संग बातचीत में राखी सावंत संग निकाह की बात को कन्फर्म कर दिया है. आदिल ने कहा कि हां, मैं और राखी शादीशुदा हैं. हम दोनों ही साथ रह रहे हैं और खुस भी हैं. जब राखी के फोन पर कॉल की गई तो पता चला कि आदिल भी उनके साथ मौजूद थे. दरअसल, आदिल नहीं चाहते थे कि पब्लिक में शादी की बात तब तक सामने आए, जब तक उनके परिवार वाले राखी के लिए मान नहीं जाते. लेकिन जब राखी ने फोन पर आदिल से कहा कि अब बहुत हो चुका है, सच्चाई बताने का समय आ गया है, तब जाकर आदिल ने कन्फर्म किया कि उनकी शादी राखी सावंत संग हो चुकी है.
आदिल ने कहा कि अभी परिवार अच्छी तरह जानता है कि मैं और राखी साथ हैं, लेकिन उन्हें मनाने का प्रोसेस चल रहा है. वह अभी तक राखी के लिए माने नहीं हैं. इस पूरी प्रक्रिया में अभी कुछ समय लगेगा. पहले मैं इस बात से इनकार कर रहा था, लेकिन देखा कि जहां राखी होती है, वहां कॉन्ट्रोवर्सी होती है. तो फिर मैंने भी सोचा कि अब मीडिया में इतनी बातें होने के बाद शादी की बात को कबूल करना ठीक है.
इससे पहले राखी सावंत ने आदिल संग जब निकाह की बात मीडिया में कही थी तो वह काफी रो रही थीं. एक्ट्रेस का कहना था कि आदिल उन्हें धोखा दे रहे हैं. उनके फोन में उन्हें कई चीजें मिली हैं, जिससे पता चलता है कि आदिल का मराठी बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ अफेयर चल रहा है. वह आदिल के साथ एक ऐसी स्थिति में फंसी हैं, जहां से निकल पाना मुश्किल हो रहा है. लाइफ में कई चीजें हो रही हैं. इधर, मम्मी को ब्रेन ट्यूमर की समस्या हुई है और दूसरी ओर आदिल के साथ लाइफ में चीजें चल रही हैं.
aajtak.in