अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. वहां मौजूद लोगों में तालिबान का खौफ और देश छोड़कर जाने की होड़ लग गई है. हर जगह अफरा-तफरी मची हुई है. कई भारतीय भी अफगानिस्तान में फंस कर रह गए हैं. टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार के रिश्तेदार (जीजा) भी अफगानिस्तान में फंस गए हैं.
कार बैटरी से फोन कर रहे थे चार्ज
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में नूपुर अलंकार ने बताया कि उनके जीजा कौशल अग्रवाल अफगानिस्तान में फंस गए हैं. नूपुर ने कहा कि उनकी बहन जिज्ञासा ने 10 दिन पहले अपने पति से बात की थी. आखिरी बार बात करते समय कौशल ने बताया था कि वे अपना फोन चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने एक परिवार का नंबर देने की बात की थी लेकिन 10 दिन गुजर गए और उनका मैसेज या कॉल कुछ नहीं आया.
नूपुर ने इस मुश्किल समय का जिक्र करते हुए कहा 'मेरी बहन मेरे पास आ गई हैं. हम रात में दो घंटे से ज्यादा सो ही नहीं पा रहे हैं.'
घर-घर तालिबानी कर रहे थे तलाशी, चेकप्वाइंट पर रोका, फिर कैसे भागी ये पॉप स्टार
15 अगस्त को थी भारत वापसी लेकिन...
इससे पहले नूपुर के जीजा ने ETimes को अपने हालात के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था- मैं 16 जुलाई को काबुल पहुंचा था. सब कुछ ठीक था और किसी को कोई उम्मीद नहीं थी कि स्थिति इतने कम समय में इतनी बिगड़ जाएगी. 15 अगस्त को मैं भारत लौटने वाला था लेकिन क्योंकि मेरा काम पूरा नहीं हुआ था इसलिए मैं इंडियन एंबेसी के पास 30 अगस्त तक विजा एक्सटेंड कराने गया.'
अफगान लड़की का खत साझा कर एंजेलिना जोली ने बयां किया दर्द, लोगों से की साथ देने की अपील
'15 अगस्त को इस घटना के बाद सब कुछ बदल गया. मेरे लिए हर दिन गुजारना बहुत मुश्किल हो रहा है. मैं कार बैटरी से अपना फोन चार्ज कर रहा हूं. शाम 6 से सुबह 6 बजे तक मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर्स को कनेक्शन देने की मनाही है. कंधार की हर गली में तालिबान का पहरा है.'
aajtak.in