क्या इस बार खुलेगा काशीपुर वाले बाबा का भेद? सामने आया आश्रम का नया टीजर

दूसरे पार्ट का नया टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें बताया गया है कि सीरीज का नया पार्ट 11 नवंबर से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisement
आश्रम में बॉबी देओल का लुक आश्रम में बॉबी देओल का लुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

बॉबी देओल स्टारर सीरीज आश्रम के पहले सीजन का दूसरा पार्ट 11 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है. इसे वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन MX प्लेयर पर देखा जा सकेगा. इस सीरीज में बॉबी देओल ने एक धूर्त धर्म गुरू का किरदार निभाया है. पहला सीजन काफी लोकप्रिय हुआ है और इसमें बॉबी देओल के लुक से लेकर कहानी तक हर चीज की काफी तारीफ हुई थी.

Advertisement

प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज के पहले सीजन के दूसरे पार्ट का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था और अब बहुत जल्द उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है. दूसरे पार्ट का नया टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें बताया गया है कि सीरीज का नया पार्ट 11 नवंबर से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.

देखें: आजतक LIVE TV

इस टीजर वीडियो में बॉबी देओल काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में बॉबी डायलॉग बोल रहे हैं, "आश्रम की परंपरा वो जो मैं तय करूं, अधिकार वो जो मैं बताऊं." काशीपुर वाले बाबा (मॉन्टी) का उनका अंदाज डायलॉग में साफ झलक रहा है और ये टीजर सीरीज के लिए फैन्स का एक्साइटमेंट और बढ़ाने वाला है.

क्या थी पहले पार्ट की कहानी?
टीजर वीडियो शेयर करते हुए बॉबी देओल ने लिखा, "क्या आश्रम के दूसरे अध्याय में बजेगा बाबा का जयकारा? जानिए 11 नवंबर 2020 को आश्रम चैप्टर 2 में." बता दें कि पहले सीजन में दिखाया गया था कि किस तरह बाबा काशीपुर वाला आश्रम की आड़ में तमाम गैरकानूनी काम कर रहा है लेकिन क्योंकि उन्होंने धर्म की आड़ ले रखी है इसलिए उन्हें कोई रोकता टोकता नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement