लॉकडाउन में करण जौहर अपने बच्चे और मां के साथ समय बिता रहे हैं. करण के बच्चे खबरों में लगातार बने हुए हैं. करण अपने बच्चों के छोटे-छोटे वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अब करण ने एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में करण जौहर के बच्चे यश और रूही और मां हीरू जौहर उन्हें इग्नोर करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में रूही और हीरू दोनों पजल सॉल्व करने में बिजी हैं. वहीं यश अपने किसी दूसरे काम में बिजी नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए करण ने लिखा-ज़िंदगी काफी पजल है और फिर मेरे पास ये हैं! ❤️ मुझे कोई अटेंशन नहीं दे रहा है. #lockdownwiththejohars. करण के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
इससे पहले करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया था जहां रूही करण जौहर को बूढ़ा बताती नजर आईं. वीडियो में रूही को करण के सफेद बाल दिखते हैं, उन्हें देख वो तुरंत करण को बूढ़ा बता देती हैं. इस पर करण सिर्फ यही कह पाते हैं कि लॉकडाउन के चलते वो अपने बाल कलर नहीं करवा पा रहे. करण का ये वीडियो काफी चर्चा में रहा था. इसके अलावा करण ने अपनी कई फोटोज भी शेयर की थी.
'तुमसे' बोलने पर यूजर को स्वरा भास्कर ने पढ़ाया पाठ, कहा- तमीज से बात करो हम दोस्त नहीं
शाहरुख खान को अपने इस आइकॉनिक स्टाइल से लगता है सबसे ज्यादा डर
बता दें कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, करण ने #lockdownwiththejohars नाम से कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और लगातार नए वीडियो शेयर कर रहे हैं. वीडियो में करण के बच्चे मस्ती करते और करण की टांग खिंचाई करते नजर आते हैं.
aajtak.in