बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान जब अपनी बांहें फैलाते हैं, तो हर कोई उनके इस स्टाइल का कायल हो जाता है. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से शुरू हुआ उनका यह आइकॉनिक स्टाइल लड़कों में काफी फेमस है. लेकिन क्या आपको पता है शाहरुख अपने इसी स्टाइल की वजह से बहुत डरते भी हैं.
एक शो में शाहरुख ने अपने सबसे बड़े डर का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें डर है कि कोई उनके हाथ ना काट डाले. हालांकि, उनका यह डर बहुत अजीबो-गरीब है, पर डर तो आखिर डर है. उनकी इस बात पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी चौंकते हुए कहा था कि ऐसा भी कोई डर हो सकता है क्या. लेकिन शाहरुख ने बताया कि उन्हें बांहे खोलने वाले अपने सबसे पॉपुलर स्टाइल से ही डर लगता है. उन्हें डर लगता है कि कोई कभी उनके हाथ ना काट ले. दर्जी के सामने जब मेजरमेंट भी देते हैं तो वे नर्वस हो जाते हैं. बड़ी ही असहजता से वे अपने हाथ ऊपर उठाते हैं.
अनिल कपूर की शादी को 36 साल पूरे, बेटी सोनम ने विश की मैरिज एनिवर्सरी
ये है शाहरुख का एक और डर
इसके अलावा शाहरुख खान ने अपने एक और डर का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि वे झूले पर नहीं बैठ सकते हैं. उन्हें इससे डर लगता है. देवदास फिल्म में एक गाना था जिसमें वे और ऐश्वर्या राय झूले पर बैठे हैं. इस पूरे गाने के दौरान शाहरुख ने ऐश्वर्या का हाथ पकड़ रखा था. वे आज भी झूले पर नहीं बैठ सकते हैं.
फैन ने विकास गुप्ता की सेक्सुअलिटी पर पूछा सवाल, मास्टरमाइंड ने दिया मजेदार जवाब
क्या शाहरुख को है स्टारडम खोने का डर?
शाहरुख के डर को लेकर यह भी चर्चा थी कि उन्हें स्टारडम खोने का डर है. लेकिन शो के दौरान शाहरुख ने अपने उस बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि स्टारडम खोना उनका सबसे बड़ा डर नहीं है. उन्होंने बात को क्लीयर करते हुए कहा- 'मुझे इस बात से कोई प्रॉब्लम नहीं है कि एक दिन मैं उठूंगा और कोई नहीं होगा, लेकिन मैं लोगों से बहुत प्यार करता हूं. जब तक फिल्में बनती रहेंगी लोग मुझसे प्यार करते रहेंगे. उसमें मेरी असुरक्षा नहीं बल्कि सुरक्षा का भाव है.'. खैर, उस शो में शाहरुख ने यह भी कहा था कि उनका स्टारडम कभी नहीं जाएगा.
aajtak.in