यामी गौतम का नया अवतार, वायरल हुआ पोल डांस वीडियो

यामी गौतम का करियर फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. यामी ने सोशल मीडिया के जरिए एक खास किस्म का डांस करते हुए वीडियो डाला है. वीडियो में वो काफी खुश नजर आ रही हैं.

Advertisement
यामी गौतम यामी गौतम

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

यामी गौतम का करियर फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. यामी ने सोशल मीडिया के जरिए डांस के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो काफी खुश नजर आ रही हैं.

यामी ने इंस्टाग्राम पेज वीडियो पोस्ट किया. इसमें वो पोल डांस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. हालांकि उन्होंने पोल डांस की प्रैक्टिस का खुलासा नहीं किया है. यामी की अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू है. बता दें कि इसमें वो एक लॉयर की भूमिका में नजर आएंगी.

Advertisement

पुलकित-यामी हुए अलग! एक-दूसरे को किया अनफॉलो

यामी से पहले जैकलीन फर्नेंडिस भी पोल डांस करती हुई नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 'अ जेंटलमैन...' फिल्म के एक गाने पर पोल डांस किया था. बता दें कि यामी ने फिट रहने के लिए आरिफा की डांस क्लास ज्वाइन की है.

पिछले साल रिलीज हुई यामी की फिल्म काबिल हिट रही थी. फिल्म में उनके अपोजिट रितिक रोशन मुख्य भूमिका में थे. जल्द ही उनकी अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू भी दर्शकों के बीच होगी.

यामी गौतम भी रितिक के सपोर्ट में, कहा- जरूरी नहीं कि आदमी ही दोषी हो!

बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग फिलहाल जारी है. फिल्म की रिलीज डेट 31 अगस्त, 2018 रखी गई है. फिल्म में यामी के अलावा शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement