अनुभवी अभिनेत्री, रंगकर्मी सुलभा देशपांडे नहीं रहीं

वेटरन थियेटर और फिल्म एक्ट्रेस सुलभा देशपांडे का शनिवार को निधन हो गया. फैमिली सोर्सेज के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार थीं.

Advertisement
सुलभा देशपांडे सुलभा देशपांडे

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

रंगकर्मी और अभिनेत्री सुलभा देशपांडे का लंबी बीमारी के बाद मुंबई स्थित उनके आवास पर शनिवार को निधन हो गया. यह जानकारी उनके पारिवारिक सूत्रों ने दी. वह 79 वर्ष की थीं.

विजय तेंदुलकर जैसे प्रख्यात नाट्य लेखकों द्वारा लिखे नाटकों में अभियन करने वाली सुलभा ने कई मराठी और हिन्दी फिल्मों तथा टीवी सीरियलों में काम किया था.

हिन्दी सिनेमा में उन्होंने 'भूमिका :1977:', 'अरविंद देसाई की अजीब दास्तान :1978:', 'गमन :1978:' में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं. हाल के दिनों में वह गौरी शिन्दे निर्देशित फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में नजर आई थीं. वह तेंदुलकर, विजय मेहता और सत्यदेव दुबे के साथ प्रतिष्ठित मराठी थियेटर ग्रुप 'रंगायन' से भी जुड़ी रहीं.

Advertisement

उन्होंने अपने पति अरविंद देशपांडे के साथ 1971 में थियेटर ग्रुप 'अविष्कार' का गठन किया था. उनके पति का 1987 में देहांत हो चुका था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement