रंगकर्मी और अभिनेत्री सुलभा देशपांडे का लंबी बीमारी के बाद मुंबई स्थित उनके आवास पर शनिवार को निधन हो गया. यह जानकारी उनके पारिवारिक सूत्रों ने दी. वह 79 वर्ष की थीं.
विजय तेंदुलकर जैसे प्रख्यात नाट्य लेखकों द्वारा लिखे नाटकों में अभियन करने वाली सुलभा ने कई मराठी और हिन्दी फिल्मों तथा टीवी सीरियलों में काम किया था.
हिन्दी सिनेमा में उन्होंने 'भूमिका :1977:', 'अरविंद देसाई की अजीब दास्तान :1978:', 'गमन :1978:' में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं. हाल के दिनों में वह गौरी शिन्दे निर्देशित फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में नजर आई थीं. वह तेंदुलकर, विजय मेहता और सत्यदेव दुबे के साथ प्रतिष्ठित मराठी थियेटर ग्रुप 'रंगायन' से भी जुड़ी रहीं.
उन्होंने अपने पति अरविंद देशपांडे के साथ 1971 में थियेटर ग्रुप 'अविष्कार' का गठन किया था. उनके पति का 1987 में देहांत हो चुका था.
दीपिका शर्मा