2 बॉलीवुड फिल्मों के नाम पर कंफ्यूजन, कोर्ट तक पहुंच चुका है मामला

बॉलीवुड में इस समय एक जैसे नामों की दो फिल्मों पर कंफ्यूजन बना हुआ है. दोनों के नाम मिलते जुलते हैं. पहली फिल्म है वीरे की वेडिंग और दूसरी वीरे दी वेडिंग. जानिए ये दोनों फिल्में कैसे एक-दूसरे से अलग हैं.

Advertisement
वी‍रे की वे‍ड‍िंग और वीरे दी वेडिंग के पोस्टर वी‍रे की वे‍ड‍िंग और वीरे दी वेडिंग के पोस्टर

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

बॉलीवुड में इस समय एक जैसे नामों की दो फिल्मों पर कंफ्यूजन बना हुआ है. दोनों के नाम मिलते जुलते हैं. पहली फिल्म है वीरे की वेडिंग और दूसरी वीरे दी वेडिंग. जानिए ये दोनों फिल्में कैसे एक-दूसरे से अलग हैं.

वीरे दी वेडिंग करीना कपूर की फिल्म है. इसमें तीन अन्य एक्ट्रेस सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया हैं. इस फिल्म को एकता कपूर और सोनम की बहन रिया कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं. इसकी शूटिंग शुरू हो गई है. वीरे दी वेडिंग 1 जून, 2018 को रिलीज हो रही है. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ब्राइड्समेड्स की रीमेक बताई जा रही है, जिसमें चार युवतियां एक ट्रिप पर निकलती हैं.

Advertisement

1 जून को होगी 'वीरे दी वेडिंग', सोनम बोलीं- डेट नोट कर लो

 दूसरी फिल्म वीरे की वेडिंग है. इसमें लीड रोल में पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल और कृति खरबंदा हैं. ये फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी. इसकी निर्देशक आशु त्रिखा हैं. इसे रजत बख्शी और चंदन बख्शी ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म दिल्ली के एक मोस्ट एलिजिबल बैचलर की कहानी है. इस फिल्म का ट्रेलर और गाना हाल ही में रिलीज हुआ है.

करीना कपूर की तस्वीरें हुईं वायरल, इस एक्टर को कर रही हैं HUG

ये था फिल्म के टाइटल पर विवाद 

वीरे दी वेडिंग और वीरे की वेडिंग के टाइटल पर काफी विवाद हुआ. रिया कपूर का कहना था कि वीरे दी वेडिंग टाइटल उनके पिता अनिल कपूर की कंपनी ने 20 जून 2015 को रजिस्टर्ड कराया था. जब अनिल कपूर को पता चला कि इसी तरह के मिलते जुलते नाम से एक और पंजाबी फिल्म बन रही हैं तो उन्होंने इसकी शिकायत इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में की. उन्होंने इसकी शिकायत हाईकोर्ट में की, लेकिन कोर्ट ने इस शिकायत को खारिज कर दिया. कोर्ट ने अनिल कपूर की दलील नहीं मानी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement