रील से रियल लाइफ पार्टनर बनना टीवी कपल्स के लिए आम बात है. कई ऐसे कपल्स हैं जो स्क्रीन पर पार्टनर बनने के बाद रियल लाइफ में भी एक दूसरे के पार्टनर बने हैं. ऐसी ही खबरें कलर्स के सीरियस गठबंधन के लीड कपल श्रुति शर्मा और अबरार काजी के बारे में आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गठबंधन में रघु का किरदार निभाने वाले अबरार काजी और धनक का किरदार प्ले करने वाली श्रुति शर्मा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
जनवरी की महीने में शुरू हुआ कलर्स का शो गठबंधन को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. स्क्रीन पर श्रुति शर्मा और अबरार काजी की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी के ये खूबसूरत जोड़ी बीते कुछ महीनों से रियल लाइफ में एक दूसरे को डेट कर रही है. इस बारे में पूछे जाने पर कपल ने बताया कि वो एक दूसरे के काफी करीब हैं.
वहीं इसी सवाल पर श्रुति ने बॉम्बे टाइम्स से कहा, 'अबरार और मैं एक दूसरे की स्ट्रेंथ और कमजोरी को समझते हैं. हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. वो मेरे सिर्फ को-एक्टर नहीं हैं, बल्कि मेरे कॉन्फिडेंट हैं. मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं.'
aajtak.in