रील से रियल लाइफ कपल बने गठबंधन स्टार श्रुति शर्मा-अबरार काजी? डेटिंग की है चर्चा

सीरियल गठबंधन के लीड कपल अबरार काजी और श्रुति शर्मा की रिश्ते की खबरें जोरों पर हैं. रिपोर्ट की मानें तो टीवी का ये कपल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
श्रुति शर्मा और अबरार काजी श्रुति शर्मा और अबरार काजी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

रील से रियल लाइफ पार्टनर बनना टीवी कपल्स के लिए आम बात है. कई ऐसे कपल्स हैं जो स्क्रीन पर पार्टनर बनने के बाद रियल लाइफ में भी एक दूसरे के पार्टनर बने हैं. ऐसी ही खबरें कलर्स के सीरियस गठबंधन के लीड कपल श्रुति शर्मा और अबरार काजी के बारे में आ रही हैं.  रिपोर्ट्स की मानें तो गठबंधन में रघु का किरदार निभाने वाले अबरार काजी और धनक का किरदार प्ले करने वाली श्रुति शर्मा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement

जनवरी की महीने में शुरू हुआ कलर्स का शो गठबंधन को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. स्क्रीन पर श्रुति शर्मा और अबरार काजी की केमिस्ट्री को दर्शकों  ने काफी पसंद किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी के ये खूबसूरत जोड़ी बीते कुछ महीनों से रियल लाइफ में एक दूसरे को डेट कर रही है. इस बारे में पूछे जाने पर कपल ने बताया कि वो एक दूसरे के काफी करीब हैं.

अबरार से जब श्रुति शर्मा को डेट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'श्रुति के साथ रहकर मुझे कंफर्टेबल महसूस होता है. हम अपने सीन को एक साथ रिहर्स करते हैं. छुट्टी के दिन हम दोनों एक दूसरे के साथ घूमते फिरते हैं. वीडियोज बनाते हैं और साथ में खाते हैं.'

वहीं इसी सवाल पर श्रुति ने बॉम्बे टाइम्स से कहा, 'अबरार और मैं एक दूसरे की स्ट्रेंथ और कमजोरी को समझते हैं. हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. वो मेरे सिर्फ को-एक्टर नहीं हैं, बल्कि मेरे कॉन्फिडेंट हैं. मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement