जॉन अब्राहम और मौनी रॉय रोमियो अकबर वॉल्टर फिल्म का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे. इस दौरान जॉन ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई बातें साझा की. शो के दौरान कपिल ने जॉन के एक सीक्रेट का खुलासा किया. कपिल ने बताया कि जॉन के पास कई सारी कार और बाइक हैं इसके बावजूद वे रिक्शे ऑटोरिक्शा में घूमना पसंद करते हैं.
जॉन ने बताया कि कुकू नाम का एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर है जो उनके बेस्ट फ्रेंड हैं. जॉन उनके साथ ही ड्राइव पर जाना पसंद करते हैं. जॉन ने बताया कि वे एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ऑटो का सफर करते हुए ही बड़े हुए हैं. यही वजह है कि वे ऑटो और बस की सवारी करने से कभी परहेज नहीं करते हैं.
शो के दौरान जॉन ने ऑनस्क्रीन रोमांस के बारे में दिलचस्प बात बताई. उन्होंने बताया कि शादी करने के बाद किसी भी फिल्म में एक लवर के रूप में काम नहीं किया है. इसके बाद जॉन ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ दोस्ताना फिल्म में रोमांस किया था. बता दें कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन ने एक गे कपल का किरदार निभाया था.
जॉन ने आगे बताया कि उन्होंने पिछले 25 सालों से अपनी फेवरेट मिठाई काजू कतली नहीं खाई है. इस दौरान कपिल ने जॉन से पूछा, ''स्वीट के खाने से मिलने वाली संतुष्टि को मैनेज करने के लिए आप क्या करते हैं तो जॉन ने कहा- ''मैंने इसकी संतुष्टि का विकल्प बाइक और कार की आवाज में ढूंढ लिया है. बता दें कि जॉन को स्पोर्ट्स बाइक का बड़ा शौक है.''
aajtak.in