अमृता प्रीतम की सौवीं जयंती पर तापसी और उर्मिला ने यूं किया उन्हें याद

पंजाब की लोकप्रिय लेखिका और कवियत्री अमृता प्रीतम की 100 जयंती के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने उन्हें याद किया है.

Advertisement
तापसी पन्नू, अमृता प्रीतम और उर्मिला मातोंडकर तापसी पन्नू, अमृता प्रीतम और उर्मिला मातोंडकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

पंजाब की लोकप्रिय लेखिका और कवियत्री अमृता प्रीतम की 100 जयंती के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने उन्हें याद किया है. तापसी पन्नू और उर्मिला मातोंडकर ने उन्हें स्पेशल ट्रिब्यूट दिया था. तापसी ने अपनी फिल्म मनमर्जियां का एक क्लिप शेयर किया था जो अमृता को डेडीकेट किया गया था.

इस वीडियो के साथ तापसी ने लिखा अमृता प्रीतम की 100 जयंती पर मैं उन्हें मनमर्जियां का ट्रिब्यूट देना चाहती हूं. वो क्या शानदार महिला थीं.

Advertisement
वही उर्मिला ने ट्विटर पर लिखा शुक्रिया अमृता प्रीतम जी, पिंजर' और कई ऐसे खूबसूरत साहित्य रत्नों के लिए आपका धन्यवाद.

गौरतलब है कि 2003 में आई पिंजर को चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया था. ये फिल्म अमृता प्रीतम द्वारा लिखे गए पिंजर नाम के उपन्यास पर आधारित है. उर्मिला मातोंडकर, मनोज बाजपेयी और संजय सूरी ने इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म ने राष्ट्रीय एकता पर बेस्ट फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.  

साल 1919 में पंजाब के गुजरांवाला जिले में जन्म लेने वाली अमृता का ज्यादातर समय लाहौर में बीता और वहीं पढ़ाई भी हुई. 100 से ज्यादा किताबें लिख चुकीं अमृता को पंजाबी भाषा की पहली कवियित्री माना जाता है. भारत-पाकिस्तान बंटवारे पर उनकी पहली कविता अज आंखन वारिस शाह नू बहुत प्रसिद्ध हुई थी. अमृता प्रीतम  को देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्मविभूषण मिला था. उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. वे काफी समय से दिल्ली के हौज खास इलाके में रह रही थीं.  31 अक्टूबर 2005 को उनका निधन हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement