'पति-पत्नी और वो' के रीमेक से क्यों निकाली गईं तापसी, अब तक नहीं मिला जवाब

Pati Patni Aur Woh Remake 'पति पत्नी और वो' के रीमेक की कास्ट से बाहर होने से तापसी मायूस हैं. उन्हें इस बात का दुख है कि फिल्म के मेकर्स ने उन्हें कोई ठोस वजह बताए बिना ही फिल्म से निकाल दिया गया.

Advertisement
तापसी पन्नू (इंडिया टुडे) तापसी पन्नू (इंडिया टुडे)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

संजीव कुमार की कॉमेडी फिल्म 'पति पत्नी और वो' के रीमक बनने की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के नाम की चर्चा चल रही है. मगर फिल्म की फीमेल कास्ट के लिए पहले तापसी पन्नू को चुना गया था. मगर बाद में स्टेटमेंट जारी कर उनके फिल्म की कास्ट में शामिल ना होने की जानकारी दी गई. मेकर्स द्वारा फिल्म से निकाले जाने पर तापसी ने दुख व्यक्त किया है और अपने विचार साझा किए हैं.

Advertisement

तापसी ने कहा- ''फिल्म से निकाले जाने की मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई. बस किसी और को ले लिया गया. जब मैंने प्रोड्यूसर्स से इस बारे में पूछा तो मुझे इसकी ठीक-ठाक वजह नहीं बताई गई. जब भी अपनी तरफ से मैंने मामले की तह तक जाने की कोशिश की हर समय दूसरी तरफ से वार्तालाप को आग ना बढ़ाने का प्रयत्न किया गया. मुझे बिना कोई रिजन दिए ही फिल्म से निकाल दिया गया.''

कार्तिक आर्यन संग 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में होगी ये एक्ट्रेस

इससे पहले फिल्म से हटाए जाने के बारे में मेकर्स ने कहा था कि - ''फिल्म की कास्ट के लिए तापसी पन्नू जैसी वर्सेटाइल एक्ट्रेस के साथ और भी कई सारी एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया था. हमने तापसे के साथ फिल्म में काम करने को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं रखी खी. हम ये बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हमने फिल्म की कास्टिंग पूरी तरह से इसकी स्क्रिप्ट को देखते हुए तय करने की कोशिश की. निसंदेह तापसी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं. हम भविष्य में उनके साथ काम जरूर करना चाहेंगे. साथ ही हम पति पत्नी और वो के रीमेक की कास्ट को लेकर जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.''

Advertisement

बता दें कि पति पत्नी और वो 1978 में रिलीज हुई थी. फिल्म में वर्सिटाइल एक्टर संजीव कुमार लीड रोल में थे. इसका निर्देशन बलदेव राज चोपड़ा ने किया था. फिल्म की कास्ट में विद्या सिन्हा और रंजीता कौर भी थे. फिल्म का रीमेक जूनू चोपड़ा बना रहे हैं. फिल्म की कास्टिंग की ऑफिशियल घोषणा अभी होनी बाकी है. मगर माना जा रहा है कि कार्तिक के साथ अनन्या पांडे और टॉयलेट एक प्रेम कथा फेम भूमि पेडनेकर नजर आ सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement