सुशांत की दिल बेचारा को 24 घंटे में 95 मिलियन व्यूज, मिल सकती थी 2000 करोड़ की ओपनिंग

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल बेचारा को लोगों ने इस कदर प्यार दिया कि मूवी को 24 घंटे में 95 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले. कहा गया कि अगर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती तो इसे 2000 करोड़ की शानदार ओपनिंग मिल सकती थी.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत- संजना संघी सुशांत सिंह राजपूत- संजना संघी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. सुशांत की आखिरी फिल्म होने के नाते ये मूवी उनके सभी फैंस के लिए स्पेशल थी. पहले लोगों की मांग थी कि दिल बेचारा को थियेटर्स में रिलीज किया जाए. लेकिन मेकर्स ने कोरोना के चलते इसे डिजीटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया.

ओपनिग डे में बॉक्स ऑफिस पर इतना कमाती दिल बेचारा

Advertisement

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल बेचारा को लोगों ने इस कदर प्यार दिया कि मूवी को 24 घंटे में 95 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले. कहा गया कि अगर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती तो इसे 2000 करोड़ की शानदार ओपनिंग मिल सकती थी. अगर टिकटों की एवरेज कीमत भारत में 200 रुपये भी होती तो फिल्म ओपनिंग डे पर 1900 करोड़ का कलेक्शन निकाल लेती.

इस फिल्म के ट्रेलर ने भी रिकॉर्ड बनाया था. दिल बेचारा के ट्रेलर को 24 घंटे में 4.8 मिलियन लाइक्स मिले थे. इसने हॉलीवुड मूवी एवेंजर्स एंडगेम का रिकॉर्ड तोड़ा था. दिल बेचारा में सुशांत के अपोजिट संजना संघी थीं. फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया था. बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली मूवी थी. दिल बेचारा में सुशांत को देख फैंस की आंखें एक बार फिर नम हुई थीं. ये मूवी 2014 की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स की हिंदी रीमेक थी.

Advertisement

रिया-महेश भट्ट के हमदर्द बने बिग बाॅस कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला, बोले- क्या क्या सहना पड़ रहा

सुशांत सुसाइड केस: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सीबीआई जांच की मांग

दूसरी तरफ, सुशांत केस की बात करें तो अब दो राज्यों की पुलिस सुसाइड की तहकीकात कर रही है. मुंबई पुलिस के बाद बिहार पुलिस भी इस केस से जुड़ गई है. सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए संगीन आरोप लगाए हैं. रिया पर सुशांत को ब्लैकमेल करने, धोखाधड़ी करने, परिवार से दूर करने, आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आरोप हैं. रिया पर सुशांत का गलत इलाज कराने का भी इल्जाम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement