सनी लियोनी-डेनियल का रोमांट‍िक बर्थडे सेलिब्रेशन, शेयर की लिप Kiss फोटो

सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर पब्ल‍िक प्लेसेज पर कम ही नजर आते हैं. रविवार को सनी ने अपने पति डेनियल का बर्थडे फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया. इस मौके पर दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांट‍िक होते नजर आए.

Advertisement
सनी लियोनी-डेनियल वेबर  सनी लियोनी-डेनियल वेबर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर पब्ल‍िक प्लेसेज पर कम ही नजर आते हैं. रविवार को सनी ने अपने पति डेनियल का बर्थडे फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया. इस मौके पर दोनों एक दूसरे के साथ रोमांट‍िक होते नजर आए.

रविवार 20 अक्टूबर को डेनियल ने अपना बर्थडे पत्नी-बच्चों और दोस्तों संग मनाया. दोनों ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे की कुछ फोटोज शेयर की है. सनी लियोनी ने पति संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, "इतने सालों बाद भी मुझे यकीन नहीं होता कि मैं तुमसे प्यार करती हूं. तुम बहुत मजबूत, बहादुर, समझदार और इन सबसे ऊपर एक बेहतरीन पति और पिता हो. जन्मदिन की बधाई मेरे प्यार".

Advertisement

पार्टी में सनी यलो कलर के लॉन्ग ड्रेस में खूबसूरत नजर आईं. वहीं डेनियल ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखे. इससे पहले उन्होंने अपनी चार साल की बेटी निशा के बर्थडे पर सनी और डेनियल ने ग्रैंड पार्टी दी थी. पूरी पार्टी वॉल्ट डिजनी मूवी फ्रोजेन पर बेस्ड थी. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की फोटोज भी शेयर की थी.

एक-दूसरे के साथ है ऐसा रिलेशन-

सनी और डेनियल ने एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2009 में दोनों ने शादी कर ली. सनी ने कई बार डेनियल की तारीफ करते हुए कहा है कि वो बहुत ही सपोर्टिव हैं और हर मुश्क‍िल समय में उन्होंने सनी का साथ दिया है. दोनों ने 2017 में निशा को एडॉप्ट किया था. बाद में 2018 में दोनों नोआह और अशर के बायोलॉजिकल पैरेंट्स बनें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement