लोकसभा चुनाव में सनी देओल को मिली जीत पर बोले भाई अभय देओल

लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर की सीट से उतरे सनी देओल ने जीत के साथ अपने राजनीत‍िक कर‍ियर की सफल शुरुआत कर दी है. सनी देओल की जीत से उनके फैंस और परिवार के सदस्य बेहद खुश हैं.

Advertisement
सनी देओल-अभय देओल सनी देओल-अभय देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से उतरे सनी देओल ने जीत के साथ अपने राजनीत‍िक कर‍ियर की सफल शुरुआत कर दी है. सनी देओल की जीत से उनके फैंस और परिवार के सदस्य बेहद खुश हैं. सनी देओल की जीत पर उनके कज‍िन अभय देओल ने खुशी जाह‍िर की है.

अभय देओल ने हाल ही में द‍िए एक इंटरव्यू में कहा, "सनी हमेशा अच्छा काम करना चाहते हैं. वो समाज के लिए हमेशा बेहतर करने की कोश‍िश करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने राजनीत‍ि में आने का फैसला ल‍िया. उन्हें पैशन है कि लोगों के साथ जो भी हो वो सही रहे. राजनीत‍ि बेशक एक अलग गेम है, हम कोई पॉल‍िटीश‍ियन भी नहीं हैं."

Advertisement

अभय ने कहा, "मैं खुश हूं कि सनी ने राजनीत‍ि में आने का फैसला ल‍िया. मुझे भरोसा है कि वो इस क्षेत्र में बेहतर करेंगे. मुझे भरोसा है जब आप द‍िल में अच्छा सोचते हैं, आपकी नीयत सही होती है तो आपको रास्ता जरूर मिलता है."

बता दें सनी देओल के साथ मथुरा सीट से हेमामाल‍िनी ने भी दोबारा चुनाव जीता है. देओल परिवार में इन द‍िनों जश्न का माहौल है. चुनाव में मिली जीत पर सनी देओल ने कहा था, अब बस मेरा एक ही उद्देश्य है कि मुझे जो जीत मिली है, उसके बदले में काम करूं. अपने क्षेत्र को बेहतर बना सकूं. यही मेरी ज‍िम्मेदारी है. लोगों ने जो प्यार द‍िया उससे बहुत खुशी है. मैं यहां कोई इरादा लेकर नहीं आया था, बस अपना काम करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement