चर्चित सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने दिग्गज क्लासिकल सिंगर पंडित जसराज को अपने सैंड एनिमेशन के जरिए श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने पंडित जसराज की छवि रेत पर उकेरी और इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पंडित जसराज जी को ट्रिब्यूट."
उन्होंने लिखा, "भारतीय शास्त्रीय संगीतकार पद्म विभूषण पंडित जसराज जी को मेरी श्रद्धांजलि. उनका जाना शास्त्रीय संगीत और पूरी दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. ओम शांति. मेरा सैंड आर्ट एनिमेशन उनके लिए." उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि किस तरह बहुत तेजी से उन्होंने पंडित जसराज जी का सैंड एनिमेशन तैयार किया.
पंडित जसराज का सोमवार को 90 वर्ष की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया था. वह तीनों पद्म पुरस्कारों- पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक थे. आठ दशकों तक भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत में छाए रहे पंडित जसराज मेवाती घराना से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने महज 14 साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण लिया था.
दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर
सुशांत के भाई बोले- SC का आदेश हुआ तो CBI जांच से कोई नहीं रोक सकता
हमेशा याद रहेंगे
बाद में उन्होंने अपने बड़े भाई पंडित प्रताप नारायण से तबला वादन भी सीखा. ठुमरी और खयाल गायन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.
aajtak.in