अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी सोनचिड़िया रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में इमरजेंसी के दौरान चंबल के डकैतों की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म की स्टारकास्ट बहुत शानदार है. सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, भूमि पेडनेकर और रणवीर शौरी जैसे कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे.
1 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर और फिल्म के संवादों की काफी चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सोनचिड़िया को करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज करने की तैयारी है. कुछ रिपोर्ट्स में फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन के अनुमानित आंकड़े सामने आए हैं.
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़ लंबे समय के बाद डकैतों की कहानी पर रिलीज हो रही मल्टीस्टारर फिल्म पहले दिन 2-3 करोड़ रुपये कमाई कर सकती है. हालांकि इसका वास्तविक कलेक्शन ट्रेड एक्सपर्ट्स को चौंका भी सकता है. अच्छे रिव्यू के साथ फिल्म अनुमान से ज्यादा कमाई कर सकती है. कुछ रिपोर्ट्स में फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है.
aajtak.in