बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है. फोटो में सोनम बिस्तर पर लेटी हुई हैं और कोई किताब पढ़ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में सोनम कपूर ने लिखा, "तब से लेकर अब तक कुछ भी नहीं बदला है. एक बार कोई किताबी कीड़ा बन गया तो वो हमेशा किताबी कीड़ा ही रहता है."
सोनम की इस तस्वीर को महज एक घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. कमेंट बॉक्स में तमाम लोगों ने सोनम कपूर की तारीफ की है. मालूम हो कि सोनम ने पिछले दिनों ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. 9 जून को सोनम ने अपना 35वां बर्थडे घर पर ही मनाया. तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पोस्ट करके सोनम को विश किया.
सोनम इससे पहले भी एक बार अपने बचपन की तस्वीर साझा कर चुकी हैं. इस तस्वीर में वे अपने कजिन्स के साथ नजर आ रही हैं. फैंस के बीच ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी. सोनम ने इस तस्वीर को शेयर किया था और कहा था कि वे अपने सभी भाईयों को काफी मिस कर रही हैं.
अपनी टॉपलेस फोटो के डिलीट होने से नाराज बेनाफ्शा सूनावाला, की शिकायत
श्रद्धा कपूर को पसंद स्ट्रीट फूड, वडा पाव खाते हुए थ्रोबैक वीडियो वायरल
बर्थडे पर हो गई थीं ट्रोल
बर्थडे सेलिब्रेशन की बात करें तो जन्मदिन के रोज ही सोनम सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो गई थीं. दरअसल फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर सोनम को विश किया था और सोनम ने शुक्रिया बोलते हुए अनुराग से ये कह दिया कि वह उनके साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक हैं. सोनम कपूर को उनके इसी जवाब के लिए यूजर्स ने ट्रोल कर दिया था.
aajtak.in