बीते जमाने की एक्ट्रेस शुभा खोटे अपनी कॉमिक टाइमिंग को लेकर मशहूर हैं. उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों के दिल में खास जगह बनाई है. आज का दिन शुभा को लिए खास होता है. आज के दिन ही उनका जन्म हुआ था. शुभा ने सबसे ज्यादा फिल्में एक्टर महमूद के साथ की हैं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था और यही वजह है कि दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. दिलचस्प बात यह है कि शुभा खोटे फिल्मों में आने से पहले साइकिलिंग और स्विमिंग की नेशनल चैंपियन रह चुकी हैं. हिन्दी फिल्मों में डेब्यू करने से पहले वह स्पोर्ट्स में एक्टिव थीं.
शुभा को स्पोर्टी लुक के कारण ही पहली फिल्म का ऑफर मिला था. गेम्स में विनर रहने के कारण उनकी तस्वीरें अक्सर अखबारों में छपा करती थीं. जिन्हें देखकर डायरेक्टर अमिय चक्रवर्ती बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने अपने डिस्ट्रीब्यूटर कामथ साहब को शुभा के पास भेजा. उन्होंने कामथ से कहा कि मैं उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता हूं. उनसे कहो कि वह यहां आकर अपना स्क्रीन टेस्ट दें.
कामथ ने जब शुभा को देखा तो वह टॉमबॉय लुक में थीं, वह उन्हें देखकर वापस लौट गए. कामथ को लगा कि टॉम बॉय जैसे दिखने वाली लड़की एक्ट्रेस कैसे बन पाएंगी, लेकिन अमिय ने कामथ की बात नहीं सुनी, वह शुभा से मिले और उन्हें अपनी फिल्म सीमा के लिए फाइनल कर लिया.
फिल्म सीमा की शूटिंग के दौरान एक सीन शूट करते हुए शुभा के चेहरे पर गहरी चोट लग गई थी. इस सीन में शुभा को साइकिलिंग करते हुए एक चोर का पीछा करना था. इस सीन की शूटिंग के दौरान वह घायल हो गई थीं.चोट को ठीक होने में डेढ़ महीने का समय लगा था. उनके ठीक होने के बाद ही सीन की शूटिंग पूरी हो पाई थी. उनकी पिछली फिल्म की बात करें तो शुभा, टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने अक्षय कुमार की दादी का रोल प्ले किया था.
aajtak.in