शाहिद कपूर की सौतेली बहन सना कपूर ने भाई संग अपने रिश्ते को लेकर कई बातें शेयर की है. सना का कहना है कि शाहिद कपूर जैसे देखभाल करने वाले, प्यार करने वाले भाई को पाकर वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं.
जब शाहिद कपूर को छोड़ना पड़ा अपना घर, कई रातें बिताईं होटल में
फिल्म 'शानदार' से पिता पंकज कपूर और भाई शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड में आगाज करने वाली सना ने आईएएनएस से कहा, 'शाहिद जैसा भाई पाकर मैं सच में खुशकिस्मत महसूस करती हूं. चूंकि, हमारे बीच उम्र का अंतर है, उन्होंने अपनी आंखों के सामने मुझे बड़ा होते देखा है, इसलिए वह मेरा बहुत ध्यान रखते हैं.'
उन्होंने कहा, 'साथ ही, वह परिवार के उन सदस्यों में से एक हैं, जिन्हें मैं कभी भी फोन कर अपनी वे बातें बता सकती हूं, जिसे मैं अपने माता-पिता के साथ साझा नहीं कर सकती, इसलिए वह मेरे दोस्त भी हैं. वह प्यार करने वाले भाइयों में से हैं.'
शाहिद कपूर ने पीएम मोदी को दिया ये संदेश, एक वादा भी किया
सना अपकमिंग फिल्म 'खजूर पे अटके' में नजर आएंगी. ये फिल्म 18 मई को रिलीज हो रही है. सना भाई शाहिद कपूर की फिल्म शानदार में नजर आईं थीं.
पूजा बजाज / IANS