शाहिद ने छोड़ी इम्तियाज की फिल्म! 10 साल बाद आने वाले थे साथ

करीब एक दशक बाद इम्तियाज अली और शाहिद कपूर किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले थे. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा.

Advertisement
शाहिद कपूर, इम्तियाज अली शाहिद कपूर, इम्तियाज अली

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

2007 में आई फिल्म जब वी मेट ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी मूवी में शाहिद कपूर लीड हीरो थे. कुछ दिन पहले खबर आई कि शाहिद-इम्तियाज फिर से एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं. लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. करीब 1 दशक बाद वे साथ आने वाले थे.

Advertisement

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स का कहना है ''शाहिद ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है. अब इम्तियाज, शाहिद की जगह किसी और एक्टर को कास्ट करेंगे. '' कुछ समय पहले चर्चा थी कि सही प्रोड्यूसर के ना मिलने की वजह से इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है. लेकिन अब शाहिद ने ही ये फिल्म छोड़ दी. इसलिए मूवी लर्वस को शाहिद-इम्तियाज को किसी प्रोजेक्ट में साथ देखने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

Laila Majnu ट्रेलर: लव स्टोरीज के उस्ताद लेकर आ रहे हैं नई फिल्म

वहीं शाहिद कपूर की पिछली रिलीज पद्मावत थी. उनकी अपकमिंग फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू है. जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन काम चल रहा है. शाहिद कपूर की ये मूवी 21 सितंबर को रिलीज होगी. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर और यामी गौतम हैं.

Advertisement

ये है 'जब वी मेट' का वो सीन, जिसे 10 साल बाद बदलना चाहते हैं इम्तियाज

बत्ती गुल... के बाद शाहिद सुपरहिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक में काम करेंगे. इस मूवी के लिए वे काफी एक्साइटेड हैं. वहीं इम्तियाज अली 7 सितंबर 2018 सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म लैला-मजनू लेकर आ रहे हैं. हाल ही में मूवी का ट्रेलर जारी किया गया. इससे तृप्ति डिमरी, मीर सरवार और अविनाश तिवारी डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन साजिद अली ने किया है. इम्तियाज की इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement