पद्मावत: शाहिद का ये रीट्वीट खराब कर सकता है रणवीर से उनके रिश्ते

फिल्म पद्मावत की रिलीज के बाद जितनी इसकी कहानी की चर्चा है, उतनी ही इसके किरदारों की भी. तीनों मुख्य किरदारों की अदाकारी की तुलना होनी शुरू हो गई है.

Advertisement
अपने किरदारों में शाहिद और रणवीर अपने किरदारों में शाहिद और रणवीर

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

फिल्म पद्मावत की रिलीज के बाद जितनी इसकी कहानी की चर्चा है, उतनी ही इसके किरदारों की भी. तीनों मुख्य किरदारों की अदाकारी की तुलना होनी शुरू हो गई है.

फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती, रणवीर सिंह ने खिलजी और शाहिद कपूर ने राजा रावलरतन सिंह की भूमिका अदा की. रणवीर और शाहिद की अदाकारी की तुलना भी सामने आई, लेकिन जब एक ट्वीट में एक दर्शक ने शाहिद की एक्ट‍िंग को रणवीर से बेहतर बताया तो शाहिद से रहा नहीं गया और उन्होंने इस टि्वटर पर शेयर कर लिया.

Advertisement
बता दें कि इस दर्शक ने पद्मावत को 2 स्टार और शाहिद को 5 स्टार दिए थे. अब ऐसे में शाहिद का ये कदम रणवीर के लिए आघात पहुंचाने वाला हो सकता है. बता दें कि रणवीर की अदाकारी की चर्चा हर जगह है. विलेन के रूप में वे बेहद क्रूर और खूंखार नजर आए हैं.

अब नए सिरे से पद्मावत का विरोध करेगी करणी सेना, रोकेगी फिल्म की स्क्रीनिंग

रणवीर ने बताया, शूटिंग के दौरान उन्हें फिजीकली चैलेंज का सामना ज्यादा करना पड़ा. न सिर्फ जौहर वाले सीन में बल्क‍ि पूरी फिल्म में. शूटिंग शुरू होने के बाद मैं काफी दबाव में था, क्योंकि मुझे एक साथ कई चीजें करनी थीं. शाहिद कपूर से युद्ध और खली बली गाने के दौरान मैंने महसूस किया जैसे मेरा पैर ही न हो.

इतना खतरनाक था पद्मावत का ये सीन कि रणवीर ने कर दी थी वॉमिट

Advertisement

जौहर सीन के बारे में रणवीर ने बताया कि कभी ऐसा लगता था कि कट बोला जाएगा और मैं उल्टियां कर दूंगा. मुझे याद है कि हम कितनी गर्मी के बीच मई के महीने में फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे थे. 45 डिग्री टेम्परेचर था. मैं इतनी गर्मी में अपने शरीर पर 12 किलो का कॉस्ट्यूम पहने हुए था. मुझे लगातार दौड़ते रहना था. इसलिए कट बोले जाने के बाद मेरी आंखों के आगे धुंधलापन छा गया और मैं पूरी तरह सुन्न हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement