द रिंग की शूटिंग कर रहे शाहरुख ने इम्तियाज के बारे में ये कहा

शाहरुख और अनुष्का की जोड़ी को 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' के बाद तीसरी बार बड़े पर्दे पर देखा जाएगा.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

वर्तमान में निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'द रिंग' की शूटिंग में व्यस्त बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह अपने काम में व्यस्त रहना पसंद करते हैं, काम से उन्हें खुशी मिलती है.

अपने एक ट्वीट में शाहरुख ने कहा, "काम से हमेशा मुझे खुशी मिलती है, लेकिन यह (कोरियोग्राफर) वैभवी (मर्चेट) और उनकी टीम के साथ और भी सुंदर हो जाता है. इम्तियाज और उनकी टीम के साथ काम और भी खुशगवार हो जाता है." इम्तियाज की आगामी फिल्म 'द रिंग' में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement

शाहरुख और अनुष्का की जोड़ी को 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' के बाद तीसरी बार बड़े पर्दे पर देखा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement