ट्विटर पर शाहरुख खान ने दिए अपने फैन्स को मजेदार जवाब

शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फैन्स के लिए #AskSRK राउंड की शुरुआत की और इसके शुरू होते ही सवालों की झड़ी लग गई. शाहरुख ने भी सवालों के मजेदार जवाब दिए.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

शाहरुख खान की नींद अचानक रात में खुल गई और उन्होंने अगले 15 मिनट के लिए ट्विटर पर लोगों के सवालों का जवाब देने का सोचा.

उनके फैन्स को इससे बड़ी खुशी और क्या मिल सकती थी और ट्विटर पर सवालों की बाढ़ सी आ गई. शाहरुख ने भी 15 मिनट से बढ़ाकर सेशन 1 घंटे के लिए कर दिया. इस दौरान शाहरुख ने कई फनी जवाब दिए.

Advertisement

अब Jio सिम बेच रहे हैं शाहरुख खान, जानें इससे पहले और क्या बेच चुके हैं...

 

शाहरुख से आर्यन की गर्लफ्रैंड्स के बारे में भी पूछा गया. शाहरुख ने कहा, 'हम अपनी-अपनी गर्लफ्रैंड्स को अपने तक ही रखते हैं.'

 

हॉलीवुड सेलिब्रिटी किम कार्दाशियां के सेक्स-टेप के सवाल पर शाहरुख ने कुछ ये कहाः

 

शाहरुख से ये भी पूछा गया कि अभी तक उन्होंने कितने पोकेमॉन पकड़ लिए हैं:

 

जब उनसे पूछा गया कि कौन उनके चेहरे पर मुस्कान ले आता है, तो शाहरुख का जवाब था अबराम.

 

शाहरुख के कुछ और मजेदार ट्वीटस भी देखिए:

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement