20 हजार शीशों के बीच यूं शूट हुआ था दीपिका का ये सॉन्ग, वीडियो फिर वायरल

इस म्यूजिक वीडियो में दीपिका मस्तानी के तौर पर एक ग्रैंड हॉल में डांस करती हुई नजर आई थी और उनके चारों तरफ 20 हजार शीशे लगे हुए थे. उन्होंने इस गाने के लिए हेवी गोल्डन अनारकली लहंगा पहना था और इस सॉन्ग के लिए दीपिका के पीछे कई डांसर्स को भी देखा जा सकता है.

Advertisement
दीपिका पादुकोण सोर्स Eros Now दीपिका पादुकोण सोर्स Eros Now

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

साल 2015 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म बाजीराव मस्तानी ने रणवीर सिंह को इंडस्ट्री में यंग सुपरस्टार के तौर पर स्थापित कर दिया था . इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का सॉन्ग दीवानी मस्तानी कई कारणों से काफी लोकप्रिय हुआ था. इस सॉन्ग का मेकिंग वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका के साथ ही संजय लीला भंसाली भी फिल्म के इस स्पेशल सॉन्ग के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इस म्यूजिक वीडियो में दीपिका मस्तानी के तौर पर एक ग्रैंड हॉल में डांस करती हुई नजर आई थी और उनके चारों तरफ 20 हजार शीशे लगे हुए थे. फिल्म के सिनेमाटोग्राफर ने भी बताया था कि इन मिरर्स के साथ शूट करना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था हालांकि वे इस शूट को कुछ खास ट्रिक्स के सहारे अंजाम देने में कामयाब रहे थे.

दीपिका ने इस गाने के लिए हेवी गोल्डन अनारकली लहंगा पहना था और इस सॉन्ग के लिए दीपिका के पीछे कई बैकअप डांसर्स को भी देखा जा सकता है. हजारों मिरर्स, दीपिका के आउटफिट और ग्रैंड सेट्स के चलते इस गाने को साल 1960 में आई आइकॉनिक फिल्म मुगले-आजम के गाने 'प्यार किया तो डरना क्या' से भी तुलना की गई थी.

संजय लीला भंसाली के साथ सुपरहिट रही हैं दीपिका की फिल्में

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाजीराव मस्तानी में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थी. इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिली थीं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी. संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ 'गोलियों की रासलीला: रामलीला', बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं और तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement