समीरा रेड्डी ने नायरा रखा है अपनी बेटी का नाम, बेटे ने ऐसे किया ऐलान

समीरा रेड्डी और उनके पति अक्षय के परिवार में एक नया मेहमान जुड़ गया है. 12 जुलाई को दोनों माता-पिता बन गए हैं.

Advertisement
समीरा रेड्डी (इंस्टाग्राम) समीरा रेड्डी (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

समीरा रेड्डी और उनके पति अक्षय के परिवार में एक नया मेहमान जुड़ गया है. 12 जुलाई को दोनों माता-पिता बन गए हैं. समीरा ने अपनी बेटी को गोद में लिए हुए उसकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. फैंस समीरा से लगातार रिक्वेस्ट कर रहे थे कि वह अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करें और अपने फैन्स को निराश नहीं करते हुए समीरा ने अपनी बेटी को गोद में लिए हुए अपनी एक तस्वीर साझा की.

Advertisement

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि उनके पति ने एक बेटी की कामना की थी और उन्हें वह मिल गई है. समीरा ने बुधवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए अपनी बेटी के नाम की घोषणा की. उन्होंने लिखा, "वार्दे परिवार में नन्ही बिटिया का स्वागत है, नाम है नायरा." जहां उन्होंने इसका कैप्शन बड़े खूबसूरत अंदाज में लिखा है वहीं तस्वीर भी बड़ी प्यारी है. तस्वीर में समीरा अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं.

उनके बेटे ने हाथ में एक कागज पकड़ा हुआ है जिस पर ऑरेंज कलर से लिखा है नायरा. एक अन्य तस्वीर भी समीरा ने अपने अकाउंट से शेयर की है जिसमें उनका बेटा अपनी नवजात बहन का ख्याल रखते हुए देखा जा सकता है. अपनी बेटी की इन तस्वीरों के साथ समीरा ने अपने विचार लिखे हैं. समीरा ने लिखा, "इस नन्ही लड़की ने मुझे जंगली घोड़ों जैसी ताकत दी है. वह चाहती थी कि मैं खुद को एक बार फिर से तलाशूं."

Advertisement

समीरा ने लिखा, "वह जानती थी कि मैं खो गई हूं और उसने मुझे रास्ता दिखाया. मुझे एक आवाज मिली जिससे मैं मातृत्व का जश्न मना सकती हूं. वर्क फ्रंट की बात करें तो समीरा आखिरी बार कन्नड़ फिल्म Varadhanayaka में काम करती नजर आई थीं. उसके बाद से वह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement