सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा दूसरी बार मां बनने वाली है और खबर है कि उनके बच्चे का जन्म सलमान खान के बर्थडे पर होने वाला है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्पिता खान को बेबी की डिलीवरी के लिए सी-सेक्शन सर्जरी करवानी होगी.
माना जा रहा है कि अर्पिता और आयुष शर्मा ने सी-सेक्शन डिलिवरी के लिए 27 दिसंबर का दिन चुना है. 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन होता है. इस तरह इस जोड़ी की तैयारी इस खास दिन को और भी खान बनाने की है. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा की शादी को पांच साल हो चुके हैं. इन दोनों की शादी 18 नवंबर 2014 को हुई थी. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम आहिल है. सभी को पता है कि सलमान खान बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और छोटी बहन अर्पिता के बेटे आहिल के लिए सलमान के दिल में खास जगह है.
सलमान, आहिल के साथ खेलते और समय बिताते हुए खींचीं कई फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी होती हैं.
बता दें कि सलमान खान का अगले महीने अपना 53वां जन्मदिन मनाएंगे. उनकी अगली फिल्म 'दबंग 3' भी इसी महीने में रिलीज होने जा रही है. दबंग 3, 20 दिसंबर को रिलीज होगी, जिसमें वे एक बार चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, साई मांजरेकर और अरबाज खान हैं. दबंग 3 को डायरेक्टर प्रभु देवा ने बनाया है.
aajtak.in