बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का अपने परिवार के साथ कितना ज्यादा जुड़ाव है ये तो किसी से छिपा नहीं है. सलमान ने कभी भी अलग घर इसलिए नहीं लिया क्योंकि वह अपने घरवालों के करीब रहना चाहते थे. परिवार के साथ अक्सर वक्त बिताने वाले सलमान तकरीबन हर फैमिली इवेंट का हिस्सा बनते हैं हालांकि पिछले कुछ हफ्तों से न सिर्फ वह अपने घरवालों से दूर हैं बल्कि खुद को सेल्फ क्वारनटीन करके वक्त बिता रहे हैं.
सलमान घर में अपनी मां और पिता के काफी करीब हैं. सलमान खान इन दिनों अपने फार्महाउस में वक्त बिता रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो जारी करके उन्होंने बताया कि पिछले तीन हफ्ते से उन्होंने अपने पिता को नहीं देखा है. सलमान इन दिनों जहां अपने पिता को काफी मिस कर रहे हैं वहीं उनकी और उनके पिता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में सलमान और उनके पिता एक साथ बैठे एक दूसरे से बातें करते नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर को सलमान खान के एक फैनपेज ने शेयर किया है और अब इसे काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है. तस्वीर में तब का और अब का फैशन का फर्क भी साफ नजर आ रहा है. सलमान खान लूज पैंट और शर्ट पहन कर बैठे हुए हैं. उन्होंने ब्लैक शूज पहन रखे हैं और उनके पिता ने भी तकरीबन यही आउटफिट ले रखा है.
सोशल मीडिया पर इस वजह से वायरल हो रहा ऐश्वर्या का अनदेखा डांस Video
क्या आलिया-रणबीर रह रहे हैं साथ? फोटो देख फैन्स ने उठाया सवाल
फार्म हाउस में फंसे दबंग खानसलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनके साथ उनके भतीजे और सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान नजर आ रहे हैं. सलमान कहते हैं कि वे पिछले 3 हफ्तों से अपने फार्म हाउस में फंसे हुए हैं. उनके पिता घर पर अकेले हैं. उन्होंने 3 हफ्तों से अपने पिता को नहीं देखा और निर्वाण को भी अपने पापा को देखे 3 हफ्ते हो गए हैं. लेकिन वे कोरोना के डर से कहीं बाहर नहीं जा रहे हैं.
aajtak.in