एक्टर सलमान खान अपनी फिटनेस के लिए बॉलीवुड में जाने जाते हैं. अपनी बॉडी को शेप में रखने के लिए घंटों जिम में पसीना भी बहाते हैं. लेकिन अब लग रहा है कि सलमान खान को इंडस्ट्री में टक्कर देने वाला आ गया है जो उन्हें कड़ी टक्कर देने वाला है.
सलमान के भांजे आहिल शर्मा के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. हाल ही में इस सीरीज में एक और वीडियो एड हो गया है जिसमें आहिल अपने पापा आयूष शर्मा के साथ जिम में नजर आ रहे हैं. क्यूट आहिल इस वीडियो में पापा के साथ एक्सरसाइज करने की कोशिश कर रहे हैं.
आयुष शर्मा ने जिम करते हुए एक वीडियो डाला है जिसमें वो खुद वर्कआउट कर रहे हैं और उनका साथ दे रहा है बेटा आहिल.
सुशांत के साथ डेब्यू करेंगी सारा अली खान, सलमान हुए नाराज
आयुष ने इस वीडियो को ‘न्यू वर्कआउट बडी’ कैप्शन के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.
टयूबलाइट की रिलीज से पहले सलमान ने ट्विटर पर दिखाया BHAIHOOD
वीडियो को देखकर लगता है कि पापा आयुष के साथ छोटा आहिल भी अभी से अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी करने में जुट गया है.
बता दें कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. एक रिर्पोट के अनुसार सलमान खान और करण जौहर, आयुष को बॉलीवुड में लाॅन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
वन्दना यादव