सलमान खान की अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग मध्य प्रदेश में चल रही है. एमपी के नर्मदा घाट पर दबंग खान फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश में सलमान खान के फैंस को अपने चहेते स्टार संग मिलने का बड़ा मौका मिला है. सलमान खान ने सेट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे शूटिंग के दौरान फैंस से मुलाकात कर रहे हैं.
वीडियो में सलमान खान को देखकर फैंस की भीड़ उत्साहित हो जाती है. सलमान खान अपने फैंस को दूर से हैलो करते हैं. सलमान को अपने सामने देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. वीडियो में वे जोर से हूटिंग करते दिखते हैं. नर्मदा घाट पर फिल्म की शूटिंग होना सलमान के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. ऑनसेट लॉकेशन पर लोगों का जमावड़ा लगा है. हर कोई सलमान खान की एक झलक पाने के लिए बेताब है.
वहीं सलमान खान ब्लू शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं. सेट पर सलमान खान की सिक्योरिटी के लिए पुलिस भी लगी हुई है. ये वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा- नमस्ते, सलाम आलेकुम, हैलो और मेरे सभी फैंस और मध्य प्रदेश की पुलिस को बड़ा धन्यवाद.
हाल ही में दबंग 3 का एक गाना ऑनलाइन लीक हुआ है. इसमें सलमान खान डांस करते हुए दिख रहे हैं. कई यूजर्स ने ये वीडियो देखने के बाद सलमान खान को ट्रोल किया है. लोगों का कहना है कि समलान डांस नहीं कर सकते. एक ने लिखा कि सलमान खान बुड्ढे हो गए हैं.
बता दें, दबंग 3, दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी है. दबंग के तीसरे पार्ट को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं. मूवी में सलमान खान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दबंग 3 को इस साल दिसंबर में रिलीज किया जाएगा.
aajtak.in