सीरियल साथ निभाना साथिया फेम भाविनी पुरोहित इसी साल अपने बॉयफ्रेंड धवल से शादी करने वाली थी, लेकिन कोरोना काल की वजह से कपल ने अपनी शादी को पोस्टपोन करने का फैसला किया है.
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए भाविनी ने बताया, “हम दोनों इसी साल शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना की वजह से हम शादी इस साल नहीं करने वाले है. क्योंकि मेरी और धवल की फैमिली में भी बहुत बड़े-बुजुर्ग लोग हैं, मेरे मम्मी-पापा की भी उम्र बहुत है और मैं कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती और सच बताऊं तो हम नहीं चाहते की 50 लोगों की मौजूदगी में हमारी शादी सिंपल तरीके से हो जाए, हम बहुत ही ग्रैंड और स्पेशल तरीके से शादी करना चाहते है.”
पापा ने करवाई थी भाविनी की धवल से मुलाकात
बता दें भाविनी और धवल के रिश्ते को 1 साल पूरा हो गया है और अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए भाविनी ने कहा, “मुझसे धवल की मुलाकात मेरे पापा ने ही करवाई थी, मेरे पापा और उसके पापा फ्रेंड्स थे. धीरे-धीरे धवल और मैं अच्छे दोस्त बने और फिर मिलना जुलना बढ़ा और हमें प्यार हो गया और फिर हमने अपने फैमिलीज को बताया कि हम दोनों शादी करना चाहते हैं. हमारे पेरेंट्स मान भी गए और हम दोनों एक दूसरे के लिए श्योर हैं कि हमें एक दूसरे के साथ पूरा जीवन बिताना है, खैर इस साल तो नहीं लेकिन जैसे ही सिचुएशन ठीक होगी हम दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.”
मुंबई की बारिश देख खुश हुए अमिताभ बच्चन, लिखा- 'कुछ तो इनकी भी चाहत होगी'
सुशांत की अधूरी फिल्म 'पानी' पर काम शुरू? निर्देशक शेखर कपूर ने दिया हिंट
टीवी पर लौटने की बात पर भाविनी ने बताया, “फिलहाल मैं ब्लॉगर हूं लेकिन मैं जल्द ही टीवी पर लौटना चाहती हूं और इसलिए मैं एक अच्छे रोल की तलाश में हूं. अगर मौका मिला तो मैं रियलिटी शो बिग बॉस में जाने तैयार हूं लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है.”
पूजा त्रिवेदी