रोडीज के रघु राम और मशहूर सिंगर नताली दि ल्युसियो के घर जल्द ही नया मेहमान दस्तक देने वाला है. उन्होंने अगस्त में ये गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके बाद से ही नताली सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के सहारे बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है. हाल ही में उन्होंने अपने डॉग जुकजुक के साथ एक तस्वीर शेयर की है.
उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था - हे लिटिल बेबी, जुकजुक आपसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हम सभी आपसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट में ये भी बताया कि वे 26 हफ्ते प्रेग्नेंट हैं. गौरतलब है कि ये सिंगर अपनी प्रेग्नेंसी के बावजूद काफी बिजी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट के सहारे ये भी बताया था कि प्रेग्नेन्सी के चलते महिलाओं को अपने करियर में ब्रेक नहीं लगाना चाहिए.
साल 2011 में हुई थी इस स्टार कपल की मुलाकात
रघु और नताली ने साल 2018 में शादी की थी. रघु को सबसे पहले नताली के बारे में उनके यूट्यूब चैनल से पता चला था. नताली की यूट्यूब पर परफॉर्मेंस से रघु काफी प्रभावित थे. उन्होंने जाने तू या जाने ना के सॉन्ग 'कहीं तो होगी वो' गाने को अपनी आवाज दी थी. इसके बाद दोनों की मुलाकात साल 2011 में हुई थी. रघु को वे काफी पसंद आई थी. दोनों के बीच आगे चलकर अच्छा कनेक्शन बना और दोनों इसके कुछ समय बाद रिलेशनशिप में थे. वही अपनी एक्स-वाइफ सुगंधा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वे पहली इंसान थी जिन्हें उनके रिलेशनशिप के बारे में पता चला था.
aajtak.in