ऋषि कपूर ने शेयर कि‍या माधुरी का Video, एक्ट्रेस ने ऐसे किया Reply

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर शेयर किया माधुरी संग थ्रोबैक वीडियो. माधुरी दीक्षि‍त ने किया रिप्लाई.

Advertisement
ऋषि कपूर ऋषि कपूर

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 09 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋषि‍ कपूर सोशल मीडिया पर शायद सबसे एक्टिव सेलेब माने जाते हैं. आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर उनके ट्वीट्स सुर्ख‍ियों में अपनी जगह बना ही लेते हैं. लेकिन अब एक्टर का लेटेस्ट ट्वीट किसी मुद्दे पर नहीं हैं, लेकिन दिलचस्प जरूर है. दरअसल, एक्टर के ट्वीट पर माधुरी दीक्षि‍त ने मजेदार जवाब दिया है. जानें ट्वीट में क्या कह रहे हैं ऋषि‍ कपूर...

Advertisement

IPL नीलामी पर ऋषि कपूर ने किया सवाल, मुश्किल खेल पुरुष ही खेलते हैं?

ऋषि कपूर ने 1996 में रिलीज हुई अपनी हिट फिल्म "प्रेम ग्रंथ" के एक गाने का मेकिंग वीडियो जारी किया. इस मजेदार वीडियो के बारे में ऋषि‍ कपूर ने कुछ ऐसे तथ्य शेयर किए हैं जिनके बारे में खुद एक्टर बेखबर थे. ऋषि ने लिखा, 'किसी ने मुझे ये भेजा. हमारी फिल्म "प्रेमग्रंथ" के बारे में मुझे यह फैक्ट नहीं पता था कि यह साउथ अफ्रीका में रंगभेद खत्म होने के तुरंत बाद शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी.'

संजू के ट्रेलर की बुराई पढ़ी तो नाराज हो गए ऋषि कपूर, दिया ये जवाब

ऋषि‍ कपूर ने माधुरी को टैग करते हुए एक और ट्वीट किया- 'प्रेमग्रंथ साल 1994 में साउथ अफ्रीका में रंगभेद खत्म होने के तुरंत बाद शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी. नहीं पता था कि ये डॉक्यूमेंट्री अभी मौजूद है जिसे गाने की मेकिंग के दौरान बनाया गया था. एंजॉय करें...'

Advertisement

एक्टर के इन ट्वीट्स पर माधुरी ने जवाब देते हुए कहा- "वाह! बहुत हैरान हूं ये जानकर, पुरानी शानदार यादें ताजा हो गईं..."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement