रेवती छेत्री को मिस इंटरनेशनल इंडिया 2016 का ताज पहनाया गया है. 23 साल की मॉडल रेवती छेत्री अगले महीने जापान में होने वाली मिस इंटरनेशनल 2016 प्रतियोगिता में भारत को रिप्रजेंट करेंगी.
असम की रेवती छेत्री ने चीन में ऑर्गनाइज वर्ल्ड मिस एशिया यूनिवर्सिटी कॉन्टेस्ट में 'मिस एशिया' का खिताब जीता है. रेवती मॉडलिंग के अलावा गुवाहाटी लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई भी कर रही हैं और एक म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुकी हैं. इनके मॉडलिंग करियर की शुरुआत नेहा धूपिया के शो के लिए ऑडिशन से हुई थी.
रेवती इससे पहले फेमिना मिस इंडिया 2015 में मिस पॉपुलर और मिस मल्टीमीडिया खिताब जीत चुकी हैं. वो अनुष्का और कंगना की तरह टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ 2015 में टाइम्स मैगजीन की मोस्ट डिजायरेबल वुमन की टॉप 50 में जगह पा चुकी हैं.
दीपिका शर्मा