बॉलीवुड में पिछले साल बड़े स्टार किड्स ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इस साल भी कई सारे स्टार किड्स फिल्मों में अपने करियर का आगाज करेंगे. मगर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी का अलग ही रूप देखने को मिला है. रवीना की बेटी राशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने ट्रेनर के साथ बॉक्सिंग प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. यही नहीं उन्होंने इतना एग्रेसिव खेल दिखाया कि ट्रेनर को मैदान से बाहर जाना पड़ा.
रवीना ने बेटी का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- कोई नहीं कोई भी मेरी बेटी के साथ उलझ नहीं सकता. मेरी लिटिल मैरी कॉम. वीडियो में ट्रेनर संग बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करती हुई राशा बेहद फुर्तीले लहजे में नजर आ रही हैं. उन्होंने सेशन में प्रतिद्वंदी को पूरी तरह से परास्त कर दिया है. वे इस दौरान ट्रेनर को सॉरी बोलती भी नजर आ रही हैं.
साल 2019 में वे अपनी फिटनेस पर और ज्यादा फोकस करना चाहती हैं. उन्होंने नए साल के मौके पर इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वे जिम में वर्कआउट करती हुई नजर आ रही थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'newyeargoals! Gotta work it out!'.
रवीना ने कुछ समय पहले ही कादर खान के निधन पर उनके साथ की फोटो शेयर की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. दोनों ने साथ में 90 के दशक की कई सारी फिल्मों में काम किया. तमाम फिल्मों में कादर खान, रवीना के पिता का रोल प्ले करते हुए नजर आए थे. दोनों ने दुल्हे राजा, आंटी नंबर 1, घरवाली बाहरवाली, अंखियों से गोली मारे जैसी फिल्मों में काम किया था.
aajtak.in