रणवीर ने 2000 पाउंड में खरीदा सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड और वसीम अकरम का साइन किया बैट

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, विवियन रिचर्ड और सचिन तेंदुलकर का साइन किया हुआ बैट 2,000 पाउंड में खरीदा.

Advertisement
रणवीर सिंह, सचिन तेंदुलकर, वसीम अकरम और विवियन रिचर्ड्स रणवीर सिंह, सचिन तेंदुलकर, वसीम अकरम और विवियन रिचर्ड्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, विवियन रिचर्ड और सचिन तेंदुलकर का साइन किया हुआ बैट 2,000 पाउंड में खरीदा. रणवीर सिंह लॉर्ड्स में आयोजित सलाम क्रिकेट कार्यक्रम में अपनी अपकमिंग फिल्म 83 का प्रमोशन करने पहुंचे हुए थे. यहां खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने यूनिसैफ हेतु चैरिटी के लिए एक ऑक्शन का आयोजन किया.

सचिन तेंदुलकर यूनिसैफ के ब्रांड एंबेसडर हैं उन्होंने वसीम अकरम ने और विवियन रिचर्ड ने तीन बल्लों पर दस्तखत किए जिन्हें रणवीर सिंह सहित तीन लोगों को 2000 पाउंड में बेच दिया गया. बोली 1000 पाउंड से लगनी शुरु हुई थी और यह 2000 पाउंड तक गई. बैट के लिए रणवीर सिंह ने सबसे ऊंची बोली लगाई और बैट खरीदने के बाद रणवीर खुशी से झूमते हुए स्टेज पर पहुंचे.

Advertisement

रणवीर सिंह ने स्टेज पर पहुंच कर सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाया और उनके गले लगे. मजेदार मौका उस वक्त आया जब रणवीर सिंह को दिया जाने वाला बैट लाया गया और तीनों दिग्गज पूर्व क्रिकेटर इस पर हस्ताक्षर करने वाले थे. रणवीर सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा, "बड़ी बैट चाहिए मुझे. 2 हजार पाउंड दे रहा हूं थोड़ी बड़ी बैट दो." इस पर बोरिया मजूमदार ने उनके लिए दूसरी बैट मंगवाई.

इसके बाद इस ज्यादा बड़ी बैट पर तीनों खिलाड़ियों ने अपने साइन किए और इन बैट्स को तीनों बोली लगाने वालों को दे दिया गया. रणवीर सिंह ने बैट को हवा में लहराते हुए हूट किया. रणवीर सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने तीनों खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. रणवीर सिंह ने पेमेंट के टाइम पर भी मजाक किया उन्होंने मस्ती करते हुए पेमेंट से पहले कहा कि सर मैं बस अभी आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement