शिफ्ट हुई 83 की रिलीज डेट, कपिल देव के किरदार में दिखेंगे रणवीर

यह फिल्म क्रिकेट में भारत के पहले वर्ल्ड कप की कहानी बताएगी.

Advertisement
एक्टर रणवीर सिंह एक्टर रणवीर सिंह

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 1983 के दौर की है जब क्रिकेट के मामले में भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था. फिल्म की रिलीज डेट पहले 5 अप्रैल 2019 तय की गई थी लेकिन अब खबर है कि इसकी रिलीज डेट पूरे एक साल आगे खिसका दी गई है.

Advertisement

रणवीर सिंह को बर्थडे से पहले मिला खास तोहफा, जानिए किसने दिया गिफ्ट

यह फिल्म अब 2019 में नहीं बल्कि 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं जो कि कोच का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाने की उम्मीद है. रणवीर से जब फिल्म ऑफर होने के बाद उनके रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह उस वक्त पैदा हुए थे जब क्रिकेट बहुत बड़ा गेम था.

सोशल मीडिया पर दीपिका की फोटो पर रणवीर ऐसे फरमाते हैं इश्क

रणवीर ने कहा, "जब कबीर साहब मेरे पास आए और बोले कि एक फिल्म बना रहा हूं जो 83 पर आधारित है, तो मैंने कहा 'आखिरकार'. और जब उन्होंने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई तो मैंने कहा 'वूह'. यह कहानी सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है बल्कि लोगों के बारे में है. फिलहाल रणवीर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' पर काम कर रहे हैं. फिल्म में वह एक करप्ट पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement