दीपिका-रणवीर की शादी: सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ रहा है मजाक

रणवीर और दीपिका की शादी को लेकर कई तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं. रणवीर की शादी की ड्रेस को लेकर ट्विटर पर मजाक उड़ रहा है.

Advertisement
रणवीर-दीपिका (फाइल फोटो) रणवीर-दीपिका (फाइल फोटो)

मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की डेट पर आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर कार्ड शेयर कर शादी की तारीख का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर हिंदी और इंग्लिश में कार्ड शेयर किया. दोनों की शादी का कार्ड सामने आते ही वायरल हो गया.

अगले महीने 14 और 15 नवंबर को दीपिका- रणवीर की शादी की रस्में निभाई जाएंगी. बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने उन्हें बधाई दी.  लेकिन अब इंटरनेट पर दोनों की शादी को लेकर कई तरह के मीम्स बन रहे हैं. ये मीम्स काफी वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

दीपिका रणवीर की शादी को लेकर बने मीम्स काफी फनी हैं. रणवीर की शादी की ड्रेस को लेकर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं. कुछ लोग लहंगे की फोटो शेयर करके लिख रहे हैं कि ये रणवीर की शादी की ड्रेस है.

आइए एक नजर डालते हैं वायरल हो रहे इन मीम्स पर..

@moronhumor ने लिखा

एक रिपोर्टर दीपिका और रणवीर से सवाल करता है कि वो लोग अपनी शादी पर क्या पहनेंगे. दीपिका इस पर जवाब देते हुए कहती हैं कि मेहंदी में सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ फ्लोरल सूट, शादी में मनीष मल्होत्रा का लाल रंग का लहंगा और रिसेप्शन में अनीता श्रॉफ की डिजाइन की हुई साड़ी. इसके बाद रिपोर्टर पूछता है कि और रणवीर क्या पहनेंगे?

इस पर रणवीर बोलते हैं, "ये मेरा ही तो बताया है."

Advertisement

@akash_p_n ने एक लहंगे की फोटो शेयर की और लिखा, "ये रणवीर की शादी की ड्रेस है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि रणवीर-दीपिका शादी करने जा रहे हैं और उनकी शादी में पंडित संजय लीला भंसाली होंगे."

मालूम हो कि रणवीर-दीपिका के बीच अफेयर की शुरूआत 2013 में ''गोलियों की रासलीला: रामलीला'' के सेट से शुरू हुई थी. दोनों की ऑफ और ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement