फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे एक्टर्स की फेहरिस्त लंबी है जो हमेशा से टैलेंटेड रहे हैं मगर उन्हें नोटिस या तो कम किया गया या फिर ग्लैमर से दूरी बनाने की वजह से उन्हें वैसा नेम और फेम नहीं मिला. राहुल बोस भले ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले एक्टर हैं और वे इंटरव्यूज में भी अपनी बात बड़ी बेबाकी से रखते हैं. मगर इन सब से अलग वे हमेशा से लाइम लाइट से दूर रहते रहे हैं.
चाहें बड़ी फिल्म हो या छोटी, राहुल बोस ने हर एक फिल्म में शानदार काम किया है और लोगों को तारीफ करने के लिए मजबूर किया है. 27 जुलाई, 1967 को जन्मे राहुल बोस के 53वें जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं उनके कुछ दमदार रोल्स के बारे में.
मिस्टर एंड मिसेज अय्यर- फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा और राहुल बोस की दमदार एक्टिंग देखने को मिली थी. कैसे एक बंगाली मुस्लिम वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जब मुश्किल में पड़ जाता है तो एक अंजान साउथ इंडियन महिला उसे अपना पति बता कर उसकी जान बचाती है. फिर दोनों के बीच के रिलेशनशिप के तर्ज पर फिल्म का ताना-बाना बुना गया. इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं.
सलमान खान ने शेयर की आहिल-आयत संग फोटो, दिखी क्यूट बॉन्डिंग
शौर्य- हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म अ फ्यू गुड मैन पर आधारित ये फिल्म काफी चर्चा में रही थी. फिल्म में राहुल बोस मेजर सिद्धांत कुमार चौधरी के रोल में नजर आए थे. सच को न्याय दिलाने के उनके जज्बे को फिल्म में काफी पसंद किया गया था. फिल्म में के के मेनन, पंकज त्रिपाठी और दीपक डोबरियाल भी अहम रोल में थे.
15 पार्क एवेन्यू- दो बहनों के संघर्ष की इस कहानी में राहुल बोस की मौजूदगी उसमें जान फूंक देती है. फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा और शबाना आजमी लीड रोल में थीं और राहुल बोस का रोल सपोर्टिंग था. मनोरोग और दीमाग की समस्या से जूझ रहे लोगों पर आधारित ये एक बेहद संवेदनशील फिल्म थी जिसे सभी कलाकारों की शानदार एक्टिंग की मदद से बड़ी खूबसूरती से पेश किया गया था.
करिश्मा तन्ना बनीं खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विजेता
चमेली- ये मूवी भी राहुल बोस की अधिकतर फिल्मों की तरह अंडररेटेड रही है. फिल्म में राहुल बोस की जोड़ी करीना कपूर खान के साथ नजर आई थी. एक वैश्या के रोल में दिखीं करीना कपूर से जिस तरह की केमिस्ट्री राहुल बोस की देखने को मिली थी उसने ये साबित कर दिया था कि राहुल बोस हर तरह के रोल के लिए फिट हैं.
प्यार के साइड इफेक्ट्स- राहुल बोस की अधिकतर फिल्मों की ये खास बात रही है कि उनकी फिल्मों का कंटेंट काफी यूनीक रहता है. फिल्म का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया था. फिल्म में राहुल बोस ने अपना किरदार बखूबी निभाया था. इस फिल्म को आप देखेंगे तो पाएंगे कि किरदार की डिमांड के हिसाब से राहुल बोस अपने कैरेक्टर में एक ऐसी मॉड्यूलेशन लाते हैं जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. यही वजह है कि करियर के इतने सालों में उन्हें हमेशा ही डिजर्विंग रोल मिलते रहे हैं. मगर वे दुर्भाग्यवश उतने पॉपुलर नहीं हुए जितना डिजर्व करते थे.
aajtak.in